रोहतक, 09 जून : उपायुक्त आर एस वर्मा ने कहा कि सरकारी कार्यालय में सेनिटाइजर व मास्क आदि उपलब्धता सुनिश्चित करवाये। जिला के सभी गांवों में सेनिटाइजर का स्पे्र करवाया जाये ताकि गांवों में कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को रोका जा सकें।
उपायुक्त आर एस वर्मा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ सरकारी कार्यालयों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतू किये गये प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गये है कि वे कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को रोकने हेतू गांवों में सभी प्रबंध करवायें। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र धनखड़ को निर्देश दिये कि वे जिला के सभी गांवों में दोबारा सेनिटाइजर का स्प्रे करवाये ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सकें।
उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों व आम लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने हेतू सभी आवश्यक कदम उठाये जायें। इनके तहत कार्यालय के प्रवेश द्वार पर स्टैंड युक्त सेनिटाइजर करवाये जायें तथा स्टाफ की तैनाती भी की जाये। पर्याप्त संख्या में मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने जिला में उपलब्ध राशन की समीक्षा करते हुए उच्चाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राशन की पर्याप्त मात्रा की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में सरकार द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑप्रेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) का सख्ती से पालन करवाया जाये। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन की भी समीक्षा की।
इससे पूर्व उपायुक्त आर एस वर्मा ने गौड ब्राह्मïण कवारेंटान सेंटर का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं संस्थान के पदाधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को रोकने हेतू आवश्यक प्रबंध किये गये है तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए कवारेंटाइन सेंटर बनाये गये है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, नगराधीश जगनिवास, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रह्मï प्रकाश अहलावत, जिला राजस्व अधिकारी पूनम बब्बर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र धनखड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment