Saturday, 6 June 2020

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा ने माफ किया दुकानदारों का ढ़ाई महीनों का किराया.

किराया माफ करने से दुकानदारों को होगा फायदा : विजय कुमार
 रोहतक, 6 जून। मॉडल टाऊन मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा कोरोना की वजह से हुए लॉकडाऊन के दौरान हुए दुकानदारों के नुक्सान को देखते हुए अपने डी-पार्क स्थित भवन में बनी दुकानों का ढ़ाई महीनों का किराया माफ किये जाने पर आभार प्रकट किया। विजय कुमार ने बताया कि लॉकडाऊन की वजह से दुकानें बंद रही और इस दौरान कोई भी व्यापार नहीं हुआ। जिससे दुकानदारों पर आर्थिक संकट पड़ गया था। ऐसे में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा ढ़ाई महीनों का किराया माफ करना उनकी नैतिकता का परिचायक है। इससे दुकानदारों को काफी फायदा पहुंचायेगा। विजय कुमार ने कहा कि इसी तरह सभी प्रदेशवासियों को मिल-जुलकर कोरोना संकट से हुए नुक्सान से निपटना होगा। आभार प्रकट करने वालों में अजय धनखड़, मुकेश अरोड़ा, सतीश जांगड़ा, रमन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

1 comment:

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...