Wednesday, 27 May 2020

घर में कार लाना हुआ अब ओर भी आसान, 5 हजार की आसान किस्त में ला सकते है Tata की यह कार.

देशभर में कोरोना काल के बीच अब जैसे जैसे लॉक डाउन में ढील दी जा रही है, वैसे वैसे हर प्रकार की कंपनियां भी अब बाजार में उतर रही है और अपने उत्पादों को जल्द से जल्द बेचने के लिए नई नई स्कीमें लेकर आ रही है। टाटा मोटर्स ने भी अपनी गाड़ी पर एक नई स्कीम की पेश की है। टाटा ने Tiago कार पर पांच हजार रुपये की EMI रखी है ताकि हर किसी के घर तक यह कार पहुंच सके।
टाटा कंपनी ने टाटा टियागो कार के लिए यह खास ऑफर रखा है जिसके लिए पांच हजार रुपये महिने की ईएमआई देकर कोई भी इस गाड़ी को खरीद सकता है। इस कार को EMI पर खरीदने के लिए पहले छह महीने पांच हजार रुपये देने होंगे, जिसके बाद यह राशि बढ़ जाएगी।

यह ऑफर केवल Tata Tiago हैचबैक के लिए उपलब्ध है, 5 साल के कार्यकाल के लिए 5 लाख रुपये तक की राशि के लिए उपलब्ध है। दूसरे Tata मॉडल्स में Altroz प्रीमियम हैचबैक को छोड़कर 100 फीसद फाइनेंस, अतिरिक्त 45,000 रुपये डॉक्टर्स, हेल्थवर्कर्स, पुलिस और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स और एक 8 वर्षों के लिए अधिकतम लोन कार्यकाल जैसे प्रस्तावों को आकर्षित कर रहे हैं।

Tata Tiago का भारतीय बाजार में मुकाबला

Renault Kwid और Maruti S-Presso से है। यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में आती है। डीजल इंजन इसमें बंद कर दिया गया है। Tata Tiago में मिलने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 84 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन दो गियरबॉक्स विकल्प – एक 5 स्पीड मैनुअल और एक 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल (AMT) से लैस है।

Tata ने हाल ही में एक ऑनलाइन डिजिटल रिटेल प्लेटफॉर्म ‘क्लिक टू ड्राइव’ भी शुरू किया है, जहां कोई भी आसानी से शोरूम में जाकर अपनी टाटा कार को अपनी जगह पर बुक खरीद और प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...