हरियाणा में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। मुख्यमंत्री ने आज गुरुग्राम में कहा कि कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर प्राइमरी और मिडल स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का विचार किया है। इससे आगे जरुरत होगी तो देखेंगे।
अपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम के दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की है। वहीं कई प्रोजेक्ट्स को भी हरी झंडी दी है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की
है वहीं पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का
ऐलान किया है। बता दें कि कोरोना का संक्रमण स्कूलों में भी बढ़ने लगा था।
जिस कारण सरकार ने यह फैसला लिया है।
No comments:
Post a Comment