Saturday, 30 May 2020

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला- अब कैंसर व किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को 2250 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से दी जाएगी पेंशन.

हरियाणा में सरकार ने कैंसर और किडनी रोगियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने कैंसर और किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को मासिक पेंशन देने का ऐलान कर दिया है। यह पेंशन प्रति माह 2250 रुपये होगी। इसकी जानकारी सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री ओमप्रकाश यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में कैंसर और किडनी के रोगियों को पेंशन देने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी मंजूरी दे दी है। हालांकि इससे पहले उन्होंने मीडिया के सामने कैंसर और किडनी रोगियों को पेंशन देने के संकेत दिये थे।

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...