Tuesday, 27 July 2021

बसवराज बोम्मई ने ली कर्नाटक के नए CM पद की शपथ, लगे भारत माता की जय के नारे

 राज्य में तीन डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं. भाजपा सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक आर.अशोक, गोविंद करजोल  और बी. श्रीरामालु को डिप्‍टी सीएम का पद दिया जा सकता है.


 राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर लिया है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बसवराज बोम्‍मई के नाम का ऐलान किया था. बोम्मई के सीएम बनने का प्रस्ताव खुद, कार्यवाहक सीएम बीएस येडियुरप्पा ने रखा था.


बता दें अशोक, येडियुरप्पा की सरकार में राजस्व मंत्री थे. वहीं गोविंद करजोल पहले से ही डिप्टी सीएम के पद पर थे. इसके साथ ही श्रीरामलु, कर्नाटक सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे.

 

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...