Wednesday, 27 May 2020

रोहतक के बाजारों में 6 बजते ही प्रशासन अब बजाएगा हूटर, 20 मिनट में अगर सामान अंदर नही किया तो रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन भी नही देगी साथ ।

शहर के बाजारों में दुकानदारों के कट रहे चालान के बाद जन्मा संग्राम अब थमता दिख रहा है। रोहतक प्रशासन अब 6 बजते ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाने के लिए इमरजेंसी हूटर बजाएगा ताकि दुकानदार अपनी दुकानों को जल्दी से बंद कर दें। इसके लिए उन्हें 20 मिनट तक का समय मिलेगा और इस समय अवधि के बाद कोई दुकान अगर खुली मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
आज रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन की तरफ से एक पत्र जारी किया गया जिसमें ये जानकारी दी गई और कहा कि 6 बजे निर्धारित समय के अनुसार दुकान को बंद करना है। सामान को समेटने के लिए 10 से 20 मिनट दिए जाएंगे। 6 बजकर 20 मिनट के बाद अगर प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा तो एसोसिएशन दुकानदार की सहायता के लिए आगे नहीं आएगा।

आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते रोहतक में दुकान खोलने को लेकर डीसी आरएस वर्मा द्वारा समय निर्धारित किया हुआ है।

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...