रोहतक, 24 मई। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कोविड वार्ड 24 में भर्ती गुरूग्राम की रहने वाली इशरत व गुरूग्राम में रहने वाले मूलरूप से नेपाल निवासी संजू को रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।
कुलपति डॉ. ओ.पी.कालरा ने एलपीएस बोर्सोड के एमडी राजेश जैन द्वारा दिया गया एक लाख रूपए का चैक, चिकित्सकों व ईटीवी चैनल के पत्रकार धीरेंद्र चौधरी द्वारा दी गए करीब डेढ़ लाख रूपए की राशि के चैक इशरत को सौंपे। वहीं आपातकाल विभाग के सीएमओ डॉ. आकाश, डीएमएस डॉ. संदीप व कोविड कंट्रोल रूम के इंचार्ज डॉ. वरूण अरोड़ा ने पंद्रह हजार रूपए एकत्रित करके नेपाली बच्चे संजू को दिए ताकि व अपने घर जा सके।
कुलपति डॉ. ओ.पी.कालरा ने कहा कि उनके चिकित्सक व स्टाफ नर्स दिन रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें उन पर गर्व है। कोविड कंट्रोल रूम के इंचार्ज डॉ. वरूण अरोड़ा ने कहा कि उनका प्रयास है कि यहां आने वाले मरीजों को अच्छा इलाज उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि गत दिनों इशरत के पति की कोरोना से पीजीआईएमएस में मृत्यु हो गई थी और उसके बच्चों व पिता की रिपोर्ट भी पोजीटिव आई है। उनकी आर्थिक हालात अच्छी ना होने के चलते आज उन्हें कुलपति डॉ. ओ.पी.कालरा के माध्यम से एक लाख 51 हजार रूपए की मदद की गई।
No comments:
Post a Comment