कोरोना के संक्रमण को रोकने और शारीरिक क्षमता तथा दक्षता बढाने में आयुर्वेदिक पद्घति बहुत ही फायदेमंद-- आयुर्वेद में समाहित औषधियों के सेवन और विधी को लेकर समुचे प्रदेश में लोगों को जागरूक कर रहे हैं, आयुष विभाग के प्रचार वाहन-वसभी जिलों में आयुर्वेद पद्घति पर आधारित साहित्य किया जा रहा है वितरित:- गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज।
--हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी के शास्त्री नगर से आयुष विभाग के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
अम्बाला में कोरोना के संक्रमण को रोकने और शारीरिक क्षमता और दक्षता बढ़ाने में आयुर्वेदिक पद्घति बहुत ही फायदेमंद है। आयुर्वेद में सम्माहित औषधियां कोरोना से लडऩे में मदद करती हैं तथा शारीरिक ताकत को बढ़ाने का काम करती है। समूचे हरियाणा प्रदेश में आयुर्वेदिक पद्घति का प्रचार और प्रसार जारी है। प्रदेश के सभी जिलों में लाखों की संख्या में पम्फलेट और प्रचार साहित्य वितरित किया जा रहा है। यह जानकारी हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी के शास्त्री कालोनी से आयुष विभाग द्वारा तैयार प्रचार वाहन को झंडी देने उपरांत दी। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में आयुर्वेद पद्घति का महत्व बढ़ा है। हमें पद्घति को अंगीकृत करते हुए इसका लाभ उठाने की जरूरत है।
उन्होंने यह भी कहा कि समूचा विश्व कोरोना माहामारी से जूझ रहा है और हम भी इससे अछूते नही हैं। सरकार द्वारा हर तरीके से कोरोना के संक्रमण को रोकने के प्रयास जारी हैं। इसमें हमें आशातीत सफलता भी मिल रही है। जरूरत इस बात की है कि लोग सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना के तहत सामाजिक दूरी बनाएं रखें, मास्क इत्यादि का प्रयोग करें, हैंड सैनिटाइजर व साबुन से हाथ साफ करते रहें। आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा बताई गई औषधियों का भी उनकी सलाह से प्रयोग करते रहें ताकि शरीर की क्षमता और मजबूत हो सके।
इस अवसर पर डा0 सतपाल जिला आयुर्वेदिक अधिकारी अम्बाला ने बताया कि इस अभियान में जागृति वाहन के साथ -साथ एक लाख पैम्पफलेट का भी वितरण किया जा रहा है जिनमें आयुष मंत्रालय के द्वारा सुझायें गए तरीकों को अपनाने बारें विस्तार से बताया गया है। यह प्रचार वाहन जिले के सभी ब्लॉक व गांव - गांव में जाकर आम जनता को कोविड से बचाव के लिए जागृत करेगा। उन्होने बताया कि विभिन्न विभागों के जरुरी सेवाओं में जुटे कोरोना योद्वाओं की इम्यूनिटी पावर(रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढाने को आयुष मंत्रालय द्वारा चुनी गई आयुर्वेदिक औषधियों जैसे गुढुची घन वटी, शमसनी वटी, अनु तेल बांटी गई। इसमें मुख्यत: पंचायती राज विभाग के कर्मचारी, पुलिस विभाग के कर्मचारी, नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा वृद्वाश्रमों में रहने वाले वृद्व लोगों सहित लगभग 18000 कोरोना योद्वाओ को ये दवाईयां बांटी गई।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ0 गौरव गर्ग, डॉ मिनाक्षी, डॉ0 राजेश, अम्बाला शहर सामान्य अस्पताल में एंव डॉ0 शैफ ाली, डॉ0 अपनदीप व डॉ0 ताहिरा बेगम अम्बाला कैन्ट सामान्य अस्पताल में कोविड 19 फ ल्यू ओ0पी0डी0 में अपनी सेवांए दे रहे है एंव अन्य एन0एच0एम0 आयुष विभाग के अन्तर्गत कार्यरत सभी आयुर्वेदिक एंव हॉम्योपैथिक चिकित्सक अधिकारी अपने अपने केन्द्रो पर एंव विभिन्न मोबाईल टीमो द्वारा अपनी सेवांए दे रहे है।
इस अवसर पर डा0 दर्शन कुमार, डा0 सतपाल, डा0 गौरव व श्री जय भगवान आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment