रोहतक। हरियाणा की मनोहर सरकार ने लॉकडाउन 4 के खत्म होने से पहले ही छूट का मेला लगा दिया है। आज से प्रदेश के सभी 22 जिलों में नाई की दुकान, सैलून व ब्यूटी पार्लर खोलने की पूरी छूट दे दी गई है। मैरिज व बैंक्वेट हॉल में भी समारोह के लिए लगा प्रतिबंध हटा दिया है। इसके लिए सरकार की तरफ से सभी जिलों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। हालांकि सरकार ने छूट के साथ कई अहम नियम भी बनाए है ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
इतना ही नहीं, मनोहर सरकार ने शहरों में बाजारों के रविवार या अन्य किसी दिन होने वाले साप्ताहिक अवकाश को भी खत्म कर दिया है। क्योंकि बाजारों में प्रतिदिन 50 फीसदी दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है। इसलिए प्रत्येक दुकान का वैसे भी दूसरे दिन ही नंबर आ रहा है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
same on you Khattar Shabh.Kam se kam Amrica se hi sabak le lo.
ReplyDeleteKhttar shabh aap kya dikhana chatae ho.
ReplyDelete