Saturday, 31 July 2021

दिल्ली में लगभग 50 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है: अरविंद केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना टीकाकरण को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी। दिल्ली में कोरोना वायरस रोधी टीके लगाने की संख्या शनिवार को एक करोड़ से अधिक हो गई और महानगर में पात्र आबादी के 50 फीसदी को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज तक एक करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं। ये एक करोड़ वैक्सीन 74 लाख लोगों को लगी हैं, 26 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी हैं और बाकी लोगों को वैक्सीन की एक डोज़ लगी है। दिल्ली में लगभग 50 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन की एक डोज़ लग चुकी है।


 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक 74 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, इनमें से 26 लाख लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं। दिल्ली में टीकाकरण के लिए योग्य 1.5 करोड़ लोगों में से 50 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक लग चुकी है

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि महानगर में और टीके जल्द उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की आबादी करीब दो करोड़ है और उनमें से डेढ़ करोड़ लोग कोविड-19 का टीका लगवाने के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘डेढ़ करोड़ पात्र आबादी में से 74 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इसलिए 50 फीसदी लोगों को कम से कम एक खुराक टीका दिया जा चुका है। इन 74 लाख लोगों में से 26 लाख को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।’’

 

बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास का ऐलान किया, फेसबुक पर लिखा 'अलविदा'

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मशहूर पार्श्व गायक बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए राजनीति से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने राजनीति को गुडबाई कहने के साथ ही यह भी लिखा है कि वो किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। वे न तो टीएमसी, न कांग्रेस और न ही सीपीएम में शामिल होंगे। बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी के सांसद हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि बीजेपी मेरी पार्टी थी और मेरी पार्टी रहेगी। 

 

 उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे और अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है। बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है। वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं।

यह निर्णय आंशिक रूप से उन्होंने मंत्री पद जाने और भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण लिया है। सुप्रियो, जिन्होंने 2014 से नरेंद्र मोदी सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) के रूप में कई विभागों को संभाला था, को इस महीने की शुरुआत में एक बड़े मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान हटा दिया गया था।

सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘जा रहा हूं अलविदा। अपने माता-पिता, पत्नी, दोस्तों से बात की और उनकी सलाह सुनने के बाद मैं कह रहा हूं कि मैं जा रहा हूं। मैं किसी अन्य पार्टी में नहीं जा रहा हूं - तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, माकपा, कहीं नहीं। मैं पुष्टि कर रहा हूं कि किसी ने मुझे फोन नहीं किया है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं एक टीम का खिलाड़ी हूं! हमेशा एक टीम मोहन बागान का समर्थन किया है - केवल एक पार्टी के साथ रहा हूं - भाजपा पश्चिम बंगाल। बस !! जा रहा हूं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं बहुत लंबे समय तक रहा हूं मैंने किसी की मदद की है, किसी को निराश किया है, यह लोगों को तय करना है। सामाजिक कार्यों में शामिल होने के लिए, आप किसी भी राजनीति में शामिल हुए भी बिना ऐसा कर सकते हैं।’’ आसनसोल से दो बार के सांसद सुप्रियो उन कई मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें सात जुलाई को एक बड़े फेरबदल के तहत केंद्रीय मंत्रिपरिषद् से हटा दिया गया था।

पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के अरूप बिस्वास के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सुप्रियो और देबाश्री चौधरी दोनों को मंत्री पद से हटा दिया गया था। पश्चिम बंगाल के चार अन्य सांसदों- निशित प्रमाणिक, शांतनु ठाकुर, सुभाष सरकार और जॉन बारला को मंत्रिपरिषद् में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया। उन्होंने लिखा, ‘‘अगर कोई यह पूछे कि क्या राजनीति छोड़ना किसी तरह से मंत्रालय खोने से जुड़ा है। हां, तो यह कुछ हद तक सही है। विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद से राज्य नेतृत्व के साथ भी मतभेद थे।’’ पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

 

Friday, 30 July 2021

हथिनी कुंड के पानी से बाढ़ का खतरा, दिल्ली में अगले 24 घंटे में लाल निशान तक पहुंच सकती है यमुना

 पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते हथिनी कुंड में बढ़ते पानी को लगातार छोड़ा जा रहा है. यही वजह है कि अभी खतरे के निशान से नीचे चल रही यमुना नदी का पानी अगले 24 घंटे में खतरे के निशान को छू सकता है.

दिल्ली सरकार में जलमंत्री और फ्लड एंड इरिगेशन मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन ने कहा कि संभावना है कि अगले 24 से 48 घंटे तक जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाएगा. यह निर्भर करता है कि हथिनी कुंड से और कितना पानी छोड़ा जाएगा.



बाढ़ से निपटने तैयार दिल्ली सरकार
मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारियां की हुई है, अगर फ्लड की स्थिति पैदा होती है तो हम तैयार हैं. जैसे ही यमुना का स्तर खतरे के निशान के पास पहुंचेगा अलर्ट जारी कर दिया जाएगा. लो-लाइन के पास यमुना के किनारे जितने भी इलाके हैं, वह प्रभावित होते हैं. उन इलाकों चिह्नित किया हुआ है, जिसकी लिस्ट भी जारी की जाएगी. सारे डीएम की ड्यूटी लगाई गई है. अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है कि फ्लडलाइन के इलाकों को खाली कराया जाए !

गलियों में भरा पानी, निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं
दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में बीते गुरुवार की दोपहर बाद आई बारिश के बाद गलियों में लबालब पानी भर गया. वजीराबाद क्षेत्र में पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों के घरों में भी पानी भर गया. गलियों में गाड़ियों के आधे टायर डूबे हुए नजर आए. यमुना नदी में हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी करनाल पहुंच गया है.

यमुना नदी से जुड़े हुए खेतों में पानी पहुंचने से सब्जियों और फसलों को नुकसान हुआ है. किसानों को अपने खेत में फसलों के पास जाने के लिए टयूब का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं किसानों का कहना है फसलें, सब्जियां खराब हो जाती हैं, पर प्रशासन की कोई मदद नहीं मिलती !

Tuesday, 27 July 2021

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 की मौत, 39 लापता

जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ के एक गांव में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ जिले के होनजर इलाके में यह हादसा हुआ. बुधवार सुबह लगभग 4:20 के करीब बादल फटने से 6-8 घर उसकी चपेट में आ गए. बादल फटने के बाद कई लोग लापता हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए सेना पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा डच्चन के ऐसे इलाके में हुई है जहां पर सड़क नहीं है.  इस हादसे में  6-8 घरों समेत 1 राशन डिपो को नुकसान पहुंचा है. वहीं 4 बकरवाल समेत 35 लोग लापता हैं. इस में से अब तक 4 शव बरामद किए गए हैं.



बसवराज बोम्मई ने ली कर्नाटक के नए CM पद की शपथ, लगे भारत माता की जय के नारे

 राज्य में तीन डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं. भाजपा सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक आर.अशोक, गोविंद करजोल  और बी. श्रीरामालु को डिप्‍टी सीएम का पद दिया जा सकता है.


 राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर लिया है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बसवराज बोम्‍मई के नाम का ऐलान किया था. बोम्मई के सीएम बनने का प्रस्ताव खुद, कार्यवाहक सीएम बीएस येडियुरप्पा ने रखा था.


बता दें अशोक, येडियुरप्पा की सरकार में राजस्व मंत्री थे. वहीं गोविंद करजोल पहले से ही डिप्टी सीएम के पद पर थे. इसके साथ ही श्रीरामलु, कर्नाटक सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे.

 

Thursday, 15 July 2021

बेरोजगारी पर विपक्ष ऐसी संस्था के आंकड़ों ‌का करता है जिक्र, जिसकी कोई साख नहीं : मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी से मार्च 2020 के बीच हरियाणा में बेरोजगारी दर 7 प्रतिशत थी, जबकि सीएमआईई की रिपोर्ट में यह 23.7 प्रतिशत दिखाई गई. 

हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में बढ़ रही बेरोजगारी दर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष के नेता हर बार एक ऐसी संस्था की रिपोर्ट का जिक्र करते हैं, जिसकी अपनी कोई साख नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन की मार्च  2020 की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से मार्च, 2020 के बीच हरियाणा में बेरोजगारी दर 7 प्रतिशत थी, जबकि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी ( CMIE) की रिपोर्ट में यह 23.7 प्रतिशत दिखाई गई. इसलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में बेरोजगारी दर में वृद्धि पर की जा रही बयानबाजी झूठी और बेबुनियाद है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि CMIE लाभ कमाने के लिए बनाई गई निजी स्वामित्व वाली कंपनी है , जिसके निर्णय को निष्पक्ष एवं पारदर्शी नहीं कहा जा सकता.  CMIE. की सर्वे रिपोर्ट रोजगार क्षमता, कार्यबल और श्रम शक्ति पर आधारित नहीं है. 

रिपोर्ट रोजगार क्षमता, कार्यबल और श्रम शक्ति पर आधारित नहीं

 मनोहर लाल ने कहा कि  CMIE के सर्वेक्षण में डिजाइन, आकार, डेटा , प्रश्नावली इत्यादि की अनेक गलतियां हैं. एक तो CMIE की सर्वे रिपोर्ट रोजगार क्षमता, कार्यबल और श्रम शक्ति पर आधारित नहीं है. दूसरा इसकी सर्वे रिपोर्ट में कुल घरों का केवल 0.028 प्रतिशत शामिल किया गया है, जो पूरी तस्वीर पेश करने के लिए पर्याप्त नहीं है. 
इस सर्वे रिपोर्ट में 70 प्रतिशत शहरी और 30 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को शामिल किया गया है, जोकि हरियाणा के भौगोलिक और जनसांख्यिकी परिवेश के विपरीत है, क्योंकि हमारे यहां 65 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्र में और 35 प्रतिशत शहरी इलाकों में रहती है !
रिपोर्ट में बेरोजगारी दर की गणना करने वाले प्रश्न नहीं 

मनोहर लाल ने कहा कि इस सर्वे रिपोर्ट में बेरोजगारी दर की गणना करने वाले प्रश्नों को शामिल ही नहीं किया गया है. इसके अलावा  इस सर्वे रिपोर्ट में छात्रों और सेवानिवृत्त लोगों को भी शामिल किया गया है , जो कि एक अन्य बड़ी गलती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना परिवार पहचान पत्र के तहत प्रदेश के लगभग प्रत्येक परिवार का पंजीकरण हो चुका है, जिसमें लोगों ने स्वयं बेरोजगारी को घोषित किया है जो केवल 6 प्रतिशत है.

सीएम ने पूछा कि जब प्रदेश के लोग स्वयं बेरोजगारी दर को घोषित कर रहे हैं तो विपक्ष के नेता किस आधार पर बोल रहे हैं कि हरियाणा में बेरोजगारी दर बढ़ रही है. यह दर्शाता है कि वह केवल झूठी राजनीति कर रहे हैं.
हरियाणा में  8 लाख 80 हजार युवाओं में से केवल 2 लाख 30 हजार उम्मीदवारों को सक्षम युवा योजना के लिए अनुमोदित किया गया है, जोकि नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं की संख्या का बेहतर अनुमान है. 

 बाकी आरोपों का भी दिया खुलकर जवाब 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिए गए बयान कि महम में बनने वाला एयरपोर्ट प्रोजेक्ट हरियाणा से बाहर चला गया है, इस पर मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल के दौरान महम में एयरपोर्ट बनाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसके लिए महम में जमीन चिन्हित की गई थी, लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को कभी मंजूरी ही नहीं दी, क्योंकि महम का प्रस्तावित एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट के बहुत नजदीक था और यह प्लेन के लैंडिंग रूट के बीच आ रहा था. इन्हीं तकनीकी कारणों की वजह से मंत्रालय ने कभी इस परियोजना को मंजूर ही नहीं किया. 

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जब कोई प्रोजेक्ट मंजूर ही नहीं हुआ, उसके लिए कोई भूमि अधिग्रहण ही नहीं की गई तो किस आधार पर विपक्ष के नेता झूठी बयानबाजी कर रहे हैं.राज्य सरकार हिसार को इंटीग्रेटिड एविएशन हब के रूप में विकसित कर रही है, जिसमें एविएशन संबंधित अनेक गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा. इनमें विमानन प्रशिक्षण, सिम्युलेटर प्रशिक्षण, मरम्मत सुविधा, रक्षा एयरोस्पेस विनिर्माण तथा एयर कार्गो पोर्ट इत्यादि की सुविधाएं शामिल होंगी.  

हरियाणा में रेल कोच फैक्ट्री के निर्माण के संबंध में भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिए गए बयान पर मनोहर लाल ने कहा कि रेल कोच फैक्ट्री का निर्माण रेलवे विकास निगम लिमिटेड द्वारा बरही (गन्नौर), जिला सोनीपत में किया जा रहा है और इसका कार्य प्रगति पर है. यह दिसंबर 2021 में पूरा हो जाएगा.

 

 

Delhi में स्कूल कब खुलेंगे? सीएम Arvind Kejriwal ने दिया जवाब

 दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन पूरा होने तक राजधानी में स्कूल नहीं खोले जाएंगे. दिल्ली सरकार का कहना है कि हम कोरोना के संभावित तीसरी लहर का अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड देख रहे हैं कि तीसरी लहर आने की संभावना है.


 देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिलहाल स्कूलों को वापस खोलने की किसी भी योजना से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि, 'जब तक राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई खतरा मोल नहीं लिया जा सकता है.'

'तीसरी लहर के अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड पर नजर'

सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को कहा, 'हम कोरोना के संभावित तीसरी लहर का अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड देख रहे हैं कि तीसरी लहर आने की संभावना है. इसलिए जब तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक हम बच्चों के साथ कोई खतरा मोल नहीं ले सकते हैं.' इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने पश्चिम विहार स्थित पालीक्लिनिक पर न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन का आरंभ किया. 

बच्चों को लगाए जाएगी न्यूमोकोकल वैक्सीन

सीएम ने कहा कि बच्चों को न्यूमोनिया, मैनिनजाइटिस, सेप्सिस आदि कई गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए दिल्ली में न्यूमोकोकल वैक्सीन (Pneumococcal Vaccine) लगना शुरू हो गया है. यह टीका बहुत महंगा है, पर सभी सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरी में यह टीका मुफ्त लगेगा. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बच्चों को गंभीर बीमारियों और मौत के खतरे से बचाने के लिए दिल्ली सरकार आज से 600 केंद्रों पर मुफ्त में यह कार्यक्रम शुरू कर रही है.

न्यूमोनिया जैसे बीमारी से सुरक्षित होंगे बच्चे

उन्होंने बताया कि अभी तक दिल्ली में 12 बीमारियों के टीके बच्चों को लगाए जाते हैं. आज से यह न्यूमोनिया के लिए टीका लगाया जा रहा है. 5 साल से कम उम्र के बच्चों की निमोनिया की वजह से मृत्यु हो जाया करती थी. अब यह जो नए किस्म की वैक्सीन आई है, इसके लगने के बाद न्यूमोनिया की वजह से बच्चों की मृत्यु नहीं हुआ करेगी. यह वैक्सीन केवल न्यूमोनिया नहीं, बल्कि मैनिनजाइटिस समेत कई बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा करेगा.

पंजाब कांग्रेस दो फाड़ की कगार पर, सिद्धू के बाद कैप्टन ने भी अपने करीबी मंत्रियों-सांसदों की बुलाई आपात बैठक

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारुढ़ पार्टी कांग्रेस में जारी तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष केतौर पर ताजपोशी से पहले पंजाब कांग्रेस दो-फाड़ होने की कगार पर पहुंच गया है. 

 
पंजाब में सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी में जारी किचकिच खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. नवजोत सिंह सिद्धू  को पंजाब कांग्रेसका अध्यक्ष बनाए जाने की खबर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी के बाद सिद्धू खेमा अलर्ट हो गया है.

अब नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी से पहले पंजाब कांग्रेस दो-फाड़ होने की कगार पर पहुंच गया है. अगर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खेमे ने आलाकमान पर सिद्धू की ताजपोशी रोकने का बनाया दबाव तो ऐसे में आगे की रणनीति सिद्धू खेमे के द्वारा तैयार की जा रही है. 

चंडीगढ़ में सिद्धू के साथ 5 मंत्रियों और करीब 10 विधायकों की अहम बैठक हो रही है. चंडीगढ़ के सेक्टर-39 स्थित पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कैप्टन विरोधीसुखजिंदर सिंह रंधावा के घर बैठक जारी !

कैप्टन अमरिंदर की भी आपात बैठक

सूत्रों के मुताबिक अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह के दबाव में नवजोत सिंह सिद्धू को आलाकमान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद नही देता है तो ऐसे में आगे की रणनीति तय की जा रही है. नवजोत सिंह सिद्धू भी खुद चंडीगढ़ में जारी इस बैठक में शामिल हैं.समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की खबर निराधार हैं. उन्होंने न तो इस्तीफा दिया है और न ही ऐसा करने की पेशकश की है. वह 2022 के विधानसभा चुनावों में पंजाब कांग्रेस को जीत दिलाएंगे जैसा किउन्होंने 2017 में किया था !

Wednesday, 7 July 2021

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन, सुपुर्दे खाक हुए 'ट्रेजडी किंग'

दिलीप कुमार को मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए यहां अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मौजूद थे !

 

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 98 वर्ष की उम्र में दिलीप कुमार का निधन मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में हुआ. दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. धर्मेंद्र, रणबीर कपूर, शाहरुख खान, विद्या बालन और अनुपम खेर जैसे दिग्गज सितारे सायरा बानो से मिलने उनके घर आए और दिलीप साब के अंतिम दर्शन किए. दिलीप कुमार को मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए यहां अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मौजूद थे. 

 

ICC ODI Ranking: विराट ने बरकरार रखी अपनी पायदान, केएल राहुल को मिला प्रोमोशन

शीर्ष भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में शामिल हैं और वह भी एक पायदान खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि रविंद्र जडेजा आल राउंडरों की सूची में नौंवे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरीं रैंकिंग पर पहुंचे.

 

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ताजा आईसीसी (ICC) टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गये, कोहली के 762 अंक हैं और वह इंग्लैंड के डेविड मलान (888 अंक), ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के कप्तान एरॉन फिंच (830 अंक), पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (828 अंक) और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे (774 अंक) से पीछे हैं.

राहुल 743 अंक से छठे स्थान पर हैं और ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं. राहुल और कोहली शीर्ष 10 में शामिल दो भारतीय बल्लेबाज हैं. कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की गेंदबाजों और ऑलराउंडर की शीर्ष 10 सूची में शामिल नहीं है. वनडे रैंकिंग में कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पांच में बने हुए हैं और आजम के बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं.


 

 


नरेंद्र मोदी कैबिनेट का बड़ा विस्‍तार, 15 कैबिनेट और 28 राज्‍य मंत्रियों ने ली शपथ

 

कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों में नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और पशुपति कुमार पारस प्रमुख हैं !


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट को 'नया रूप' दिया गया है. राष्‍ट्रपति भवन के अशोक हाल में बुधवार को हुए कैबिनेट विस्‍तार में  15 कैबिनेट और 28  राज्‍य मंत्रियों ने शपथ ली है. कैबिनेट फेरबदल में जहां कई नए मंत्री बनाए गए हैं, वहीं अब तक अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों को 'प्रमोट' भी किया गया है. कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों में नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और पशुपति कुमार पारस प्रमुख हैं. किरेन रिजीजू, हरदीप सिंह पुरी और मनसुख मंडाविया सहित कुछ मंत्रियों को राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) से प्रमोट करते हुए कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. 

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत की इजाजत दिए जाने के बाद सबसे पहले राज्‍यसभा सांसद नारायण राणे ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली जो महाराष्‍ट्र के सीएम का पद संभाल चुके हैं. वे पहले शिवसेना में थे, बाद में कांग्रेस से होते हुए वे बीजेपी में शामिल हो गए. राणे के बाद सर्वानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की, खास बात यह है कि वे भी असम के सीएम का पद संभाल चुके है. सोनोवाल, मोदी सरकार के पहले कार्यक्रम में खेल मंत्री संभाल चुके हैं. इससे बाद बारी थी डॉ वीरेंद्र कुमार (कैबिनेट मंत्री ) की जो मध्‍यप्रदेश की टीकमगढ़ सीट से बीजेपी सांसद हैं. मध्‍य प्रदेश के एक अन्‍य सांसद (राज्‍यसभा) ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने इसके बाद कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की, वे कांग्रेस ने पिछले वर्ष ही बीजेपी में शामिल हुए हैं और उनकी गिनती एमपी के कद्दावर नेताओं में होती है. ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, मनमोहन सिंह सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. बिहार के रामचंद्र प्रसाद सिंह (कैबिनेट मंत्री ) ने भी शपथ ग्रहण की. अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव रहे अश्विन वैष्‍णव ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली, वे ओडिशा से बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद हैं. रामचंद्र प्रताप सिंह और अश्विनी वैष्‍णव प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं. NDA के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस ने इसके बाद कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली, पशुपति और उनके भतीजे चिराग पासवान की बीच एलजेपी का अंदरूनी कलह हाल ही में सुर्खियों में रहा है. बिहार की नीतीश कुमार सरकार में भी वे मंत्री रह चुके हैं. 

इसके बाद किरेन रिजीजू ने शपथ ली, उन्‍हें राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) से पदोन्‍नत करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इसके बाद बिहार के ही आरके सिंह ने शपथ ली. उन्‍होंने भी राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) से पदोन्‍नत करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया. वे गृह सचिव भी रह चुके हैं. हरदीप सिंह पुरी ने इसके बाद शपथ ली, इन्‍हें भी राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) से पदोन्‍नत करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया. ये भी इंडियन फॉरेन सर्विस में सेवाएं दे चुके हैं. इसके बाद बारी थी मनसुख मंडाविया की, इन्‍हें भी अच्‍छे परफॉर्मेंस के कारण प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. 12वें नंबर पर बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने इसके बाद कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, इससे पहले वे संगठन में अहम जिम्‍मेदारी संभालते आए हैं. 13वें नंबर पर गुजरात से प्रमुख बीजेपी नेता पुरषोत्‍तम रुपाला ने शपथ ली, जिन्‍हें राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) से पदोन्‍नत करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया. 14वें नंबर पर तेलंगाना से बीजेपी सांसद जी किशन रेड्डी ने शपथ ली, जिन्‍हें प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया  है.इसके बाद हिमाचल से सांसद अनुराग ठाकुर ने शपथ ली, जो अभी वित्‍त राज्‍य मंत्री थे जिन्‍हें प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.   यूपी से लोकसभा सांसद पंकज चौधरी ने राज्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली, वे महाराजगंज सीट से बीजेपी सांसद हैं. 17वें नंबर पर अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने राज्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली, वे मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी मंत्री रह चुकी हैं. 18वें नंबर पर एसपीसिंह बघेल ने राज्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वे यूपी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. कर्नाटक से राजीव चंद्रशेखर ने राज्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वे संसद में बेहद मुखरता से मुद्दे उठाते रहे हैं और कई संसदीय समिति के सदस्‍य रह चुके हैं. 20वें नंबर पर कर्नाटक की एक अन्‍य सांसद शोभा करलांदजे ने राज्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

21वें नंबर पर यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र से भानुप्रताप वर्मा ने राज्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वे यूपी के जालौन से बीजेपी सांसद है और पांचवीं बार लोकसभा चुनाव जीता है.  22वें नंबर पर सूरत से आने वाली दर्शना विक्रम ने राज्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली, वे ओबीसी समुदाय से आती हैं, बीजेपी महिला मोर्चा में कई पद संभाल चुकी हैं. 23वें नंबर पर दिल्‍ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने राज्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली. दिल्‍ली से बीजेपी सांसद डॉक्‍टर हर्षवर्धन को हटाए जाने के बाद उन्‍हें मंत्री बनाकर 'संतुलन' साधा गया है.  वे सुप्रीम कोर्ट की बड़ी वकील हैं. वो लगातार दूसरी बार नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं. 24वें नंबर पर अन्‍नपूर्णा देवी ने राज्‍य मंत्री के तौर पर शपथ ली. वे झारखंड के कोडरमा से लोकसभा सांसद हैं. झारखंड सरकार में भी मंत्री पद संभाल चुकी हैं. 25वें नंबर पर ए नारायणस्‍वामी ने शपथ ली, ये अनुसूचित जाति से आते हैं. 26वें नवंबर पर यूपी की मोहनलाल गंज सीट से सांसद कौशल किशोर ने राज्‍य मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. 26वें नवंबर पर यूपी की मोहनलाल गंज सीट से सांसद कौशल किशोर ने राज्‍य मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. उत्‍तराखंड से अजय भट्ट ने इसके बाद राज्‍यमंत्री के तौर शपथ ली, वे नैनीताल सीट से बीजेपी सांसद है, कद्दावर नेता हरीश रावत को हराया था. उत्‍तराखंड सरकार मे भी मंत्री पद संभाल चुके हैं. 28वें नंबर पर यूपी से सांसद बीएल वर्मा ने राज्‍य मंत्री के रूप में शपथ ली. संघ से जुड़े रहे हैं और यूपी के पूर्व सीएम कल्‍याण सिंह के करीबी माने जाते हैं. 29वें नंबर पर अजय कुमार मिश्रा ने शपथ  ली, जो यूपी की खीरी सीट से लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं. 30वें नंबर पर देवूसिेंह चौहान ने राज्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली जो गुजरात से खेड़ा से सांसद हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं.31वें नंबर पर भगवंत खुबा ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. 31वें  स्थान पर कर्नाटक की बीदर लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद खुबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.इसके बाद महाराष्ट्र से कपिल मोरेश्वर पाटिल ने राज्‍य मंत्री के तौर पर शपथ ली. उन्होंने सरपंच के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. वो वर्ष 2014 में एनसीपी को छोड़कर बीजेपी में आए थे !

33वें नंबर पर त्रिपुरा पश्चिम से सांसद प्रतिमा भौमिक ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उन्होंने वहां लंबे समय से त्रिपुरा में सत्तासीन रहे वामदलों के खिलाफ सक्रियता से कार्य कर बीजेपी की जीत में अहम योगदान दिया था. वो त्रिपुरा से पहली केंद्रीय मंत्री हैं. वो पूर्वोत्तर से 5वीं केंद्रीय मंत्री हैं.34वें नंबर पर पश्चिम बंगाल से सुभाष सरकार ने भी राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वो पहली बार लोकसभा सांसद बने हैं. सुभाष पेशे से डॉक्टर हैं और मेदिनीपुर से ताल्लुक रखते हैं. वो पश्चिम बंगाल की बांकुरा सीट से सांसद हैं. 35वें नंबर पर महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद भागवत कराड ने भी राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. वो 2020 से राज्यसभा सांसद हैं.36वें स्थान पर मणिपुर से ताल्लुक रखने वाले आरके रंजन सिंह ने अंग्रेजी में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वो इनर मणिपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. मणिपुर में अगले साल लोकसभा चुनाव हैं.37वें स्थान पर महाराष्ट्र के खानदेश से ताल्लुक रखने वाली भारती पवार को राज्य मंत्री बनाया गया है. वो पेशे से डॉक्टर हैं औऱ डिंडोली लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बनी हैं. आदिवासी समुदाय से आती हैं.38वें स्थान पर ओडिशा से विश्‍वेश्‍वर टुडू ने राज्‍य मंत्री के तौर पर शपथ ली. मयूरभंज सीट से लोकसभा सांसद हैं.ओडिशा से ताल्लुक रखने वाले वो तीसरे मंत्री हैं. 39वें नंबर पर शांतनु ठाकुर ने अंग्रेजी में राज्‍य मंत्री के तौर पर शपथ ली. मतुआ समुदाय से संबंध रखते हैं. बंगाल की बनगांव सीट से पहली बार सांसद चुने गए हैं. गुजरात से मुंजपारा महेंद्र भाई ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. दो रुपये फीस लेकर आठ लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज कर चुके महेंद्र भाई काफी लोकप्रिय हैं. वो ओबीसी समुदाय से आते हैं. गुजरात से ताल्लुक रखने वाले वो पांचवें मंत्री हैं.41वें नंबर पर पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार लोकसभा सीट से सांसद जॉन बारला ने भी राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. 14 साल की उम्र में चाय बागान में मजदूर के तौर पर उन्होंने काम किया था. चाय बागान मजदूरों के अधिकारों के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी. वो ईसाई समुदाय से आते हैं.42 वें नंबर पर  तमिलनाडु से डॉ. एल मुरुगन ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. 44 साल के मुरुगन ने मद्रास हाईकोर्ट में 15 साल तक वकालत की है और वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं.आखिरी यानी 43वें नंबर पर नितीश प्रभाणिक ने राज्‍य मंत्री के तौर पर शपथ ली. पश्चिम बंगाल की कूच बिहार सीट से पहली बार सांसद चुने गए हैं.उन्‍होंने अंग्रेजी में शपथ ली.     

Monday, 5 July 2021

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत कांग्रेस छोड़ TMC में शामिल, बहन शर्मिष्ठा ने लिखा- SAD

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी  ने पार्टी छोड़ दी है. आज कोलकाता में अभिजीत मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए ! अभिजीत मुखर्जी देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे हैं !


 

आज कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में अभिजीत मुखर्जी ने टीएमसी नेता पार्था चटर्जी की मौजूदगी टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की. पार्था चटर्जी ने कहा किअभिजीत मुखर्जी ने टीएमसी में शामिल होने की इच्छा जताई थी. उन्होंने ये विचार अभिषेक बनर्जी के पास व्यक्त किया था और आज वह टीएमसी में शामिल हो गए हैं.पार्था चटर्जी ने कहा कि हम पार्टी में अभिजीत मुखर्जी का स्वागत करते हैं.

 बीजेपी मुक्त वातावरण बनाने में मदद करेंगे-पार्था

टीएमसी नेता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अपने पारिवारिक विरासत को लेकर आ रहे अभिजीत मुखर्जी देश मे बीजेपी मुक्त वातावरण बनाने में मदद करेंगे. इस दौरान सुदीप बंदोपाध्याय भी मौजूद रहे. उन्होंने अभिजीत मुखर्जी को स्टॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. 

ममता दीदी और अभिषेक का शुक्रिया-अभिजीत

इस दौरान अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि काफी पहले एक युवा के तौर पर वे अपने माता-पिता के साथ पार्था चटर्जी से मिले इस मौके पर अभिजीत मुखर्जी ने सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं दीदी और अभिषेक के निर्देश पर यहां आया हूं.  

Saturday, 3 July 2021

राफेल सौदे में फ्रांस की जांच ने भारत में फिर खड़ा किया सियासी बवाल !

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह सामने आएं और ‘राफेल घोटाले’ की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने का आदेश दें.


 

कांग्रेस ने फ्रांस में राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच आरंभ होने के दावे वाली रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आना चाहिए और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच का आदेश देना चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि नए खुलासे से कांग्रेस और उसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यह बात सच साबित हुई कि इस लड़ाकू विमान सौदे में ‘घोटाला' हुआ है.

दूसरी तरफ, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी को प्रतिस्पर्धी रक्षा कंपनियां ‘‘मोहरा'' बना रही हैं और साथ ही दावा किया कि देश को ‘‘कमजोर'' करने के प्रयास के तहत वह और कांग्रेस पार्टी राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं.

राफेल डील में बड़ा ऐक्शन: भारत को बेचे गए 36 जेट सौदे की जांच के लिए फ्रांस ने नियुक्त किए जज

गौरतलब है कि फ्रांस की समाचार वेबसाइट ‘मीडिया पार्ट' की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के साथ 59000 करोड़ रुपये के राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के एक न्यायाधीश को ‘बहुत संवेदशील' न्यायिक जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस नयी रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भगवान बुद्ध के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा, ‘तीन चीजों को नहीं छिपाया जा सकता: सूर्य, चंद्रमा और सत्य.'

सुरजेवाला ने कहा, ‘फ्रांस में जो ताजे खुलासे हुए हैं, उनसे साबित होता है कि राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ. कांग्रेस और राहुल गांधी की बात सही साबित हुई. अब यह घोटाला सबके सामने आ चुका है.' उन्होंने दावा किया, ‘‘फ्रांस में इस मामले की जो जांच शुरू हुई है उसके तहत फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद और मौजूदा राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की भी जांच होगी. राफेल निर्माता कंपनी दसॉं की साझेदार भारतीय कंपनी रिलायंस की कंपनी भी जांच के घेरे में है.'

सुरजेवाला ने कहा, ‘अब भ्रष्टाचार सामने है, घोटाला सामने है. क्या प्रधानमंत्री जी सामने आकर राफेल घोटाले की जांच कराएंगे?' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह भाजपा बनाम कांग्रेस का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है तथा ऐसे में प्रधानमंत्री को जेपीसी जांच करानी चाहिए ! 


यूपी के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, अखिलेश यादव को झटका !

 उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी  को बड़ा झटका लगने जा रहा है और बीजेपी (BJP) भारी जीत के लिए तैयार है. बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 60 से अधिक सीटें जीतने के अनुमान के साथ आगे बढ़ी है. चुनाव में 75 सीटें दांव पर हैं. अखिलेश यादव की पार्टी के केवल छह सीटें जीतने का अनुमान है !


साल 2016 के जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी ने 75 में से 60 सीटों पर कब्जा कर लिया था. हालांकि चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि स्थानीय निकाय चुनाव इस बात का कोई संकेत देने वाले होने की संभावना नहीं है कि अगले साल विधानसभा चुनाव में हवा किस दिशा में चलेगी. ऐसा नहीं है कि यह चुनाव बीजेपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए एक अंतिम परीक्षा के रूप में भी काम करेगा. इसके बावजूद स्थानीय निकाय चुनाव पर पैनी नजर रखी जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला पंचायत चुनाव में जीत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि ''यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है. यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई.''

प्रयागराज, यानी इलाहाबाद में स्थानीय निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया. उइस पर पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया.

यूपी बीजेपी के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "बीजेपी ने 75 जिला पंचायत अध्यक्ष सीटों में से 67 पर जीत हासिल की है. हम 2022 का विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे."

बीजेपी के 21 और समाजवादी पार्टी का एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. उत्तर प्रदेश में लगभग 3,000 जिला पंचायत सदस्य हैं. इस चुनाव में राज्य के 75 जिलों के अध्यक्षों का चयन होगा. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ा है !

T20 World Cup टीम से कट सकता है Shikhar Dhawan का पत्ता, श्रीलंका दौरा साबित होगा अहम

जहां एक तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए एकदम तैयार है, वहीं दूसरी ओर शिखर धवन की अगुआई में एक युवा टीम श्रीलंका दौरे पर भी गई हुई है. टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए श्रीलंकाई दौरा बहुत ज्यादा अहम है. 


 

धवन के लिए अहम है श्रीलंका दौरा

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज शिखर धवन के लिए टी20 विश्व कप को देखते हुए काफी अहम है. लक्ष्मण ने कहा, 'मुझे लगता है कि सीमित ओवर के क्रिकेट में प्रदर्शन करने का फल धवन को मिलना चाहिए. वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन धवन को टी20 विश्व को देखते हुए इस अवसर का फायदा उठाना होगा.'

रोहित के साथ राहुल करते हैं ओपनिंग

लक्ष्मण ने कहा, 'टीम में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी है क्योंकि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनर के तौर पर हैं. विराट कोहली भी कह चुके हैं कि वह टी20 प्रारूप में ओपनिंग करना चाहते हैं. ऐसे में धवन को रन बनाने होंगे.' लक्ष्मण ने कहा, 'भारतीय टीम का कप्तान बनना सुखद है और हर कोई देश का नेतृत्व करने पर गर्व महसूस करता है. लेकिन हमेशा स्कोर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिससे टीम में जगह सुरक्षित हो सके.'

पठान ने भी दिया धवन पर बयान

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, 'धवन मजा करना पसंद करते हैं. आप जब भी उनसे मिलेंगे तो वह हमेशा हंसते हुए रहते हैं. युवा खिलाड़ियों को उनके साथ अच्छा लगेगा.' भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को कोलंबो में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा.

 

यूपी में चुनावी सरगर्मियों के बीच लखनऊ में अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे AAP नेता संजय सिंह !

 उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से जनेश्वर मिश्रा ट्रस्टऑफिस में मुलाकात की. दोनों के बीच बैठक जारी है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन की बधाई देने वहां पहुंचे हैं.



उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं की इस बैठक को अहम माना जा रहा है और साथ ही कई कयास लगाए जा रहे हैं.आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी सक्रियता बढ़ाने में लगातार जुटी हुई है. किसान आंदोलन से लेकर राम मंदिर के मसले पर आप नेता संजय सिंह नेबीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. हाल ही में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, चुनाव आते ही अम्बेडकर जी और राष्ट्रपति जी दोनों भाजपा को याद आ गए लेकिन श्री राम जन्म भूमि के शिलान्यास में राष्ट्रपति जी क्यों नहीं याद आये?

कोविड -19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारीयों के साथ की मीटिंग !

 

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कोविड से संबंधित सभी चिकित्सा उपचार संसाधनों जैसे वेंटिलेटर बेड, ऑक्सीजनयुक्त बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर की उपलब्धता, रेमेडिसिविर इंजेक्शन, एम्फोटेरिसिन, टोसिलिजुमैब की बारीकी जानकारी ली, ताकि कोविड-19 के उपचार के लिए किसी भी उपकरण या दवा की कमी न हो। 
 

 
 
मुख्यमंत्री आज यहां कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए चिकित्सा तैयारियों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री श्री अनिल विज भी बैठक में मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने लॉजिस्टिक्स, अस्पतालों में उपलब्ध वर्तमान सुविधाओं, दवाओं के स्टॉक, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बेड और भविष्य के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी से संबंधित एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया । 
 
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। इसके अलावा कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने और स्टाफ को रेसनलाइज करने के भी निर्देश दिए।
श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को आईसीयू बेड, वेंटिलेटर बेड और ऑक्सीजनयुक्त लैस बेड, आवश्यक दवाओं, निओनेटल वेंटिलेटर और पीडियाट्रिक वेंटिलेटर की वर्तमान उपलब्धता की स्थिति की जांच करने के लिए कहा ताकि वर्तमान स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जा सके। कोविड-पीडियाट्रिक मामलों के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि इन मामलों के इलाज के लिए आवश्यक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का पता लगाया जाए और उसके अनुसार आवश्यक व्यवस्था की जाए। 
 
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य की मौजूदा 20 सरकारी परीक्षण प्रयोगशालाओं में प्रतिदिन 24500 टेस्ट और 22 निजी प्रयोगशालाओं में प्रतिदिन 71900 टेस्ट करने की क्षमता है।
 
मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि अप्रैल 2021 में सेनिटेल सर्विलांस की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत 15 दिन में प्रत्येक सेनिटेल साइट से 15 नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। यह भी बताया गया कि पीजीआईएमएस, रोहतक में शीघ्र ही जीनोम टेस्ट के लिए प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। बैठक में बताया गया कि हरियाणा में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत है।
 
बैठक में मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्त आयुक्त श्री संजीव कौशल, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम के प्रबंध निदेशक श्री साकेत कुमार, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक श्री अशोक कुमार मीणा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के विशेष सचिव डॉ. शालीन उपस्थित थे।

Corona vaccine: अब गर्भवती महिलाओं को भी लग सकेगा टीका !

केंद्र सरकार ने गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण में शामिल करने का फैसला लेते हुए शुक्रवार को राज्यों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा, बाकी लोगों की ही तरह गर्भवती महिलाएं भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकती हैं। महिलाएं पूरी गर्भावस्था के दौरान कभी भी टीका लगवा सकती हैं।

मंत्रालय ने कहा, टीकाकरण को लेकर गठित राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण में शामिल करने की सिफारिश की थी। राज्यों को सूचित करने के साथ ही कोविन पोर्टल पर भी इसे अपडेट किया जा रहा है।

राज्यों को दिशानिर्देश में टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को गर्भवती महिलाओं के टीके में क्या-क्या सावधानियां बरतनी है उसकी पूरी जानकारी दी गई है। ये दिशा-निर्देश केंद्रों तक पहुंचने के साथ ही गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

मौतों का आंकड़ा चार लाख पार महाराष्ट्र में सबसे अधिक
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा चार लाख के पार चला गया। पिछले साल मार्च में कोरोना से पहली मौत के बाद 15 महीने के भीतर 4,00,312 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं।

इनमें सबसे अधिक 1.22 लाख मौतें महाराष्ट्र में हुईं। ब्राजील और अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतों वाला भारत तीसरा देश बन गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के देशभर में 46,617 नए मामले मिले हैं।

दूसरी लहर खत्म नहीं, 71 जिलों में लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाएं :

देश के ज्यादातर जिलों में भले ही कोरोना मामलों में कमी आई है लेकिन दूसरी लहर पूरी तरह खत्म नहीं हुई। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी है। साथ ही 16 राज्यों के 71 जिलों में लॉकडाउन पाबंदियां दो हफ्ते बढ़ाने की सलाह दी। राज्यों से प्रभावित जिलों की निगरानी के लिए एक-एक शीर्ष अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने को भी कहा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के 13, राजस्थान के 10, आंध्र प्रदेश के नौ, मेघालय के आठ, मणिपुर के सात, असम, ओडिशा, त्रिपुरा के चार-चार, सिक्किम के तीन, हिमाचल प्रदेश व पुड्डुचेरी के दो-दो और छत्तीसगढ़ व केरल के एक-एक जिले में स्थिति गंभीर है। इनके अलावा पश्चिम बंगाल, मिजोरम और नगालैंड के एक-एक जिले में संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक है।

Source : Amar Ujala

बंगाल: सुवेंदु अधिकारी की सुरक्षा बहाल करेंगी ममता बनर्जी, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया आदेश !

कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार को भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश जारी किया है। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से सुवेंदु अधिकारी को मिली सुरक्षा वापस ले ली गई थी।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद राजनैतिक उथल-पुथल जारी है। विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा की याचिकाओं पर सुनवाई करने के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार को सुवेंदु अधिकारी को सुरक्षा मुहैया कराने का भी आदेश दिया है।



कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सुवेंदु अधिकारी को सुरक्षा देने के मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आदेश दिया है कि भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। बता दें कि राज्य सरकार ने इसे पहले वापस ले लिया था। उच्च न्यायालय ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से जेड-श्रेणी की सुरक्षा वाले सुवेंदु अधिकारी को केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा कवर किया गया।


इसके बाद राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट को जानकारी दी गई कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा येलो बुक के अनुसार, जेड श्रेणी की सुरक्षा के पैमाने पर ही सुवेंदु अधिकारी का रखरखाव किया जाता है। निदेशालय सुरक्षा की रिपोर्ट में बताया गया कि अधिकारी को पहले से ही पायलट, रूट लाइनिंग और बैठकों के लिए राज्य की सुरक्षा दी जा रही है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल द्वारा सुवेंदु अधिकारी को दी गई सुरक्षा 18 मई को वापस ले ली गई थी। इसके बाद भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस मामले में उच्च न्यायालय का रुख किया था। वहीं सुरक्षा के मामले पर सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल किया था कि राज्य की ओर से सुवेंदु अधिकारी की सुरक्षा वापस क्यों ली गई थी।

Friday, 2 July 2021

टूटा आमिर खान का किरण राव संग रिश्ता, शादी के 15 साल बाद लेंगे तलाक

 15 साल की शादी के बाद आमिर खान और किरण राव ने अपने रिश्ते को खत्म करने फैसला कर लिया है. आमिर और किरण ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में इस बात का ऐलान किया है कि अब दोनों के रास्ते अलग हो रहे हैं. दोनों अब अपनी जिंदगी को पति पत्नी के बजाए अलग-अलग जिएंगे. यह खबर दोनों के फैंस के लिए चौंकाने वाली है !


आमिर खान और किरण राव ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, 'इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है. हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में. हमने कुछ समय पहले एक अलग होने के प्लान को शुरू किया था. अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं!

उन्होंने आगे लिखा, 'हम दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे. हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम दिल से परवाह करते हैं. हमारे रिश्ते में निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतना सुरक्षित महसूस नहीं करते. हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे. धन्यवाद और प्यार, किरण और आमिर !

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...