Thursday, 15 July 2021

Delhi में स्कूल कब खुलेंगे? सीएम Arvind Kejriwal ने दिया जवाब

 दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन पूरा होने तक राजधानी में स्कूल नहीं खोले जाएंगे. दिल्ली सरकार का कहना है कि हम कोरोना के संभावित तीसरी लहर का अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड देख रहे हैं कि तीसरी लहर आने की संभावना है.


 देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिलहाल स्कूलों को वापस खोलने की किसी भी योजना से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि, 'जब तक राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई खतरा मोल नहीं लिया जा सकता है.'

'तीसरी लहर के अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड पर नजर'

सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को कहा, 'हम कोरोना के संभावित तीसरी लहर का अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड देख रहे हैं कि तीसरी लहर आने की संभावना है. इसलिए जब तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक हम बच्चों के साथ कोई खतरा मोल नहीं ले सकते हैं.' इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने पश्चिम विहार स्थित पालीक्लिनिक पर न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन का आरंभ किया. 

बच्चों को लगाए जाएगी न्यूमोकोकल वैक्सीन

सीएम ने कहा कि बच्चों को न्यूमोनिया, मैनिनजाइटिस, सेप्सिस आदि कई गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए दिल्ली में न्यूमोकोकल वैक्सीन (Pneumococcal Vaccine) लगना शुरू हो गया है. यह टीका बहुत महंगा है, पर सभी सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरी में यह टीका मुफ्त लगेगा. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बच्चों को गंभीर बीमारियों और मौत के खतरे से बचाने के लिए दिल्ली सरकार आज से 600 केंद्रों पर मुफ्त में यह कार्यक्रम शुरू कर रही है.

न्यूमोनिया जैसे बीमारी से सुरक्षित होंगे बच्चे

उन्होंने बताया कि अभी तक दिल्ली में 12 बीमारियों के टीके बच्चों को लगाए जाते हैं. आज से यह न्यूमोनिया के लिए टीका लगाया जा रहा है. 5 साल से कम उम्र के बच्चों की निमोनिया की वजह से मृत्यु हो जाया करती थी. अब यह जो नए किस्म की वैक्सीन आई है, इसके लगने के बाद न्यूमोनिया की वजह से बच्चों की मृत्यु नहीं हुआ करेगी. यह वैक्सीन केवल न्यूमोनिया नहीं, बल्कि मैनिनजाइटिस समेत कई बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा करेगा.

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...