नगर निगम रोहतक द्वारा चेकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन पर काटे दुकानदारों के चालान
रोहतक, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में नियम तोड़ने वाले व्यापारियों से नगर निगम सख्ती से निपट रहा है।
एक हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक के चालान काटे जा चुके हैं। एक दिन मे कई दुकानों पर जुर्माना किया गया। बिना नंबर के दुकान खोलने पर जुर्माना लिया जाएगा उसके बावजूद भी दुकान खुली मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अथवा दुकान सील करने में जरा भी देरी नहीं की जाएगी।
आज नगर निगम की टीम ने माननीय आयुक्त महोदय श्री प्रदीप गोदारा जी के आदेशानुसार नगर निगम LO श्री सुरेंद्र गोयल जी के मार्गदर्शन में asi संदीप राठी ,परमजीत, कृष्ण लाल , ,सुमित फोगाट ,नरेंद्र व सुशील कुमार की टीम ने रोहतक शहर की विभिन्न मार्किटों में जगह जगह सुबह शाम विशेष अभियान चलाकर दुकानों के चालान किये कई दुकानें आज भी शाम 5 बजे के बाद खुली हुई मिली जिसमें मुख्य तौर से रेलवे रोड जैन साइकिल स्टोर का 5000 का चालान, और हूडा कॉम्प्लेक्स में MRF TYRE SHOP का 5000 का चालान और दुर्गा भवन पर बंगाली स्वीट्स का चालान और सर्कुलर रोड पर बाइक मिस्त्री की दो दुकानों का चालान किया गया
No comments:
Post a Comment