Wednesday, 27 May 2020

मोबाइल डिस्पेंसरी ने थाना, चौकी व नाकों पर तैनात जवानों का जांचा स्वास्थ्य, जवानों के कोविड टेस्ट सैम्पल लिए गए.

रोहतक पुलिस द्वारा जवानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निरंतर जवानों के स्वास्थ्य जांच की जा रही है तथा कोरोना वायरस से बचाव के उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे है।
फार्मासिस्ट हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मोबाइल डिस्पेंसरी द्वारा आज थाना सिटी रोहतक, पुराना सब्जी मंडी व पुलिस चौकी सलारा मौहल्ला में जाकर जवानों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके अलावा शहर में लगाए गए नाकों, राईडर/पीसीआर व यातायात ड्यूटी पर तैनात जवानों की भी स्वास्थ्य जांच की गई। जांच में तापमान, बल्ड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन सेचुरेशन, प्लस रेट आदि चैक किए गए। 
आयुष विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाईयां वितरित की गई। जवानों को जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया गया। जवानों को मास्क, सैनिटाइजर आदि के सही प्रयोग बारे भी बताया गया। ड्यूटी करते समय कोरोना वायरस से कैसे बचाव किया जा सकते है बारे विस्तार से अवगत कराया गया। पुलिस अस्पताल की टीम जवानों की स्वास्थ्य संबंधी समस्या को हल करने के लिए 24 घण्टे तैयार रहती है।
 पुलिस अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रोहतक पुलिस के जवानो के कोविड टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए है। सैम्पलों को टेस्ट के लिए लैब में भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...