Wednesday, 27 May 2020

विद्यार्थियों को दी जा रही हैं ऑनलाइन शिक्षा : वर्मा- कोरोना दौर में अध्यापकों का प्रयास सराहनीय- समस्त विद्यार्थियों का रखा जाए रिकार्ड.

रोहतक के उपायुक्त आर.एस.वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु लागू लॉकडाउन के दौरान  विद्यार्थियों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इन प्रयासों के अंतर्गत विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जाए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके और उन्हें किसी प्रकार की कमी महसूस न हो। 
 उपायुक्त आज स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में लैपटाप के माध्यम से ऑनलाईन जिला में कार्यरत शिक्षा विभाग के डीईओ परमेश्वरी हुड्डा, समस्त खंडोंं के खंड शिक्षा अधिकारियों, सीएमजीजीए दिव्या लोहिता सहित शिक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ बच्चो को विभिन्न माध्यमों द्वारा दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा की समीक्षा कर रहे थे।
  उपायुक्त वर्मा ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षकों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में अध्यापक वर्ग द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आज हम अधिकतर स्कूली बच्चों तक ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच बना चुके है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर शिक्षा के साथ स्कूली बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से अन्य दूसरी गतिविधियां जैसे खेल, सामाजिक जानकारी आदि भी उपलब्ध करवाई जाए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो पाए और उन्हें लॉकडाउन के दौरान स्कूली गतिविधियों की कमी महसूस न हो।
   उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को कहा कि ऑनलाइन शिक्षा लेने वाले समस्त विद्यार्थियों की हाजरी का रिकार्ड रखा जाए ताकि शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सही आंकलन किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अन्य जिलों के मुकाबले और अधिक बेहतर प्रयास करें ताकि जिला में ऑनलाइन शिक्षा के बेहतर परिणाम मिल सके। जिला में कोरोना महामारी के दौरान सभी क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया गया है।

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...