रेलवे के विशेष अलर्ट पर कई गाड़ियों के आवागमन पर पड़ा असर, 8 घंटे तक स्टेशन पर तैनात रहा भारी पुलिस बल !
देश की राजधानी दिल्ली के बार्डर पर पिछले करीब दो महीनों से नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को ट्रेनों के जरिए दिल्ली पहुंचकर संसद मार्च के कार्यक्रम में शामिल होने का प्रयास किया। पंजाब से रोहतक होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों पर जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों की विशेष नजर रही।
सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक रोहतक रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान पंजाब मेल, इंटरसिटी एक्सप्रेस, बीकानेर स्पेशल ट्रेन में किसानों होने का पता चलने पर आनन फानन में रेलवे के उच्चाधिकारियों ने ट्रेन को दिल्ली न भेजने का फैसला लिया। पंजाब मेल का रूट डायवर्ट कर अस्थल बोहर जंक्शन से चलाया गया।
बठिंडा से रोहतक होते हुए दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन में स्टेशन पर रोके जाने पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसानों ने प्रदर्शन करने का प्रयास किया। लेकिन बहादुरगढ़ तक ट्रेन संचालन होने की अनुमति मिलने पर किसान शांत हुए। बीकानेर स्पेशल ट्रेन में किसानों के होने की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों ने रोहतक से दिल्ली के बीच ट्रेन संचालन रद्द कर दिया।
रेलवे स्टेशन पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टेशन पर डीएसपी गोरखपाल राणा, सिटी थाना के एसएचओ सहित जिला पुलिस का एक रिजर्व फोर्स, जीआरपी रेलवे के डीएसपी गुरदयाल सिंह, जीआरपी थाना के एसएचओ नरेंद्र सिंह सहित 15 पुलिस कर्मी सहित आरपीएफ की ओर से बड़ी संख्या में जवान तैनात रहे। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में रिजर्व फोर्स ने स्टेशन से रेलवे रोड होते भिवानी स्टैंड तक पैदल मार्च निकाला।
सवा दो घंटे देरी से आई पंजाब मेल, तीन घंटे खड़ी रही
फिरोजपुर कैंट जंक्शन से मुंबई को जाने वाली 02138 पंजाब मेल रविवार देर रात सवा तीन बजे से सवा दो घंटे की देरी से सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे रोहतक जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। तीन घंटे स्टेशन पर खड़ी रहने के बाद पंजाब मेल को बहादुरगढ़ के रास्ते चलाने की बजाय वाया अस्थल बोहर जंक्शन से मथुरा जंक्शन पर रूट डायवर्ट कर चलाया गया।
दिल्ली जाने वाले यात्री रोहतक स्टेशन पर उतरकर बस स्टैंड पहुंचकर दिल्ली के लिए बस परिवहन सुविधा ली। इस दौरान यात्रियों को परेशान होना पड़ा। हालांकि रेल यातायात निरीक्षक बलबीर सिंह ने ट्रेन के इंजन में तकनीकी खामी को वजह बताई। लेकिन जीआरपी एसएचओ नरेंद्र सिंह ने किसानों की वजह से ट्रेन का रूट डायवर्ट किए जाने की बात कही।
रोहतक स्टेशन पर रोकना था, किसानों की तादात देख बहादुरगढ़ तक भेजा
बठिंडा-दिल्ली सुपरफास्ट इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन सोमवार सुबह 11:43 बजे रोहतक स्टेशन पर पहुंची और 20 मिनट बाद रवाना हुई। ट्रेन काे रोहतक में ही रोकने के आदेश थे। यह पता चलने पर किसानों केे हंगामे करने का प्रयास किया लेकिन वे हंगामा नहीं कर सके।
रेलवे के उच्चाधिकारियों से बहादुरगढ़ तक ट्रेन संचालन की अनुमति दी। जीआरपी एसएचओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों को शहर से बाहर भेजने के लिए 50 ऑटो व 20 क्रूजर को स्टेशन पर रिजर्व में रोके थे।
No comments:
Post a Comment