Thursday, 4 June 2020

रोहतक के उपायुक्त ने गेंहू की खरीद के बारे में जानकारी दी की जिले में कहा कहाँ कितनी खरीद हुई !

रोहतक के  उपायुक्त आर. एस. वर्मा ने बताया कि गत बुधवार तक जिला की 11 मंडियों व खरीद केन्द्रों में अभी तक 226848 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। गेंहू को न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है।


उपायुक्त आर.एस. वर्मा ने बताया कि काहनौर खरीद केन्द्र में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 10577 मीट्रिक टन, कलानौर मंडी में हैफेड द्वारा 21558 मीट्रिक टन, किलोई खरीद केन्द्र में हैफेड द्वारा 16029 मीट्रिक टन, लाखनमाजरा खरीद केन्द्र में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 19733 मीट्रिक टन, चिड़ी खरीद केंद्र में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 2864 मीट्रिक टन, मदीना खरीद केन्द्र में हैफैड द्वारा 13883 मीट्रिक टन, महम मंडी में कुल 42595 मीट्रिक टन में से हैफेड द्वारा 6893 मीट्रिक टन एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 35702 मीट्रिक टन, रोहतक मंडी में कुल 54855 मीट्रिक टन में से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 36746 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 17631 मीट्रिक टन एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 478 मीट्रिक टन तथा सांपला मंडी में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 28049 मीट्रिक टन, सांपला स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 2006 मीट्रिक टन तथा सांघी खरीद केन्द्र में हैफेड द्वारा 14699 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है।


No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...