रोहतक में चीन द्वारा 20 भारतीय सैनिकों की हत्या करने के विरोध में रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन ने आज अपने सैंकडों पदाधिकारियों ने जिला प्रधान हेमन्त बख्शी के नेतृत्व में स्थानीय भिवानी स्टैंड पर चीनी सामान को जलाकर बहिष्कार करने की घोषणा की।
इस अवसर पर हेमन्त बख्शी ने कहा कि 20 भारतीय सैनिकों की हत्या करने वाले चीन को सबक सिखाना बेहद जरूरी है। भारत चीन की बनी वस्तुओं का सबसे बड़ा बाजार है। हमारे यहां बाजारों में 80 प्रतिशत सामान चीन से ही आता है। जूते-चप्पल, क्राकरी, गिफ्ट आईटम्स, कपड़ा, बैग, मोबाईल आदि सभी चीजें चीन से ही आती हैं। चीन द्वारा निर्मित वस्तुएं बाजारों में बेचने से उसे सम्पन्नता मिलती है। अगर हम इस पर रोक लगाकर स्वदेशी चीजों को प्राथमिकता दें तो चीन को करारा आर्थिक सबक मिलेगा और यही हमारे शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसलिए चीन द्वारा की गई नापाक हरकत के विरोध में उसे सबक सिखाने के लिए हम चीनी वस्तुओं की बिक्री का बहिष्कार करते हैं। हेमन्त बख्शी ने ग्राहकों का भी आह्वान किया कि वे भी देश के भले के लिए चीनी सामान न खरीदें।
हेमन्त बख्शी ने कहा कि चीन काफी लंबे समय से हमारे देश को घेरने की नापाक चालें चल रहा है। कोरोना वायरस फैलाकर पूरे विश्व की आर्थिक गतिविधियों को ध्वस्त कर चुका है। वह कभी डोकलाम तो कभी झड़प के बहाने हमारे देश को दबाने का प्रयास कर रहा है। हम भारतीय चीन की इस दादागिरि से डऱने वाले नहीं हैं तथा उसके सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर उसे करारी आर्थिक चोट पहुंचायेंगे। इस अवसर पर दुकानदारों ने चीनी सामान को जलाकर अपना विरोध दर्शाया तथा चीन का सामान न खरीदने व न ही बेचने की कसम उठाई।
इस अवसर पर सुनील सहगल, जगदीश गांधी, राजकुमार पाहवा, कपीश खुराना, विपिन जैन, मोहनी बुद्धिराजा, मनोज गोयल, राकेश कपूर, अनिल सहगल, सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment