Wednesday, 17 June 2020

रोहतक के लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा ने किया अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन ।

आज सांसद डॉ.अरविन्द शर्मा जी ने नई अनाज मंडी रोहतक में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का उद्घाटन के शुभारंभ के दौरान लद्दाख में गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के वीर जवानों के शहीद होने पर उनको श्रद्धांजलि दी एवं शहीद परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।
  इस अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर जी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सवांद था परन्तु शहीदों की शहादत पर कैंटीन का शुभ आरम्भ सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा जी द्वारा अन्य  नेताओं , कार्यकर्ताओं  व विभाग के कर्मचारियों तथा किसान एवं मजदूर भाइयों के साथ  बहुत ही सादगी से अटल किसान-मजदूर कैंटीन के  उद्घाटन का शुभारम्भ किया। कैंटीन में किसान और मजदूर भाइयों के लिए 10 रुपये में भरपेट भोजन दिया जाएगा।
 स्वयं  सांसद महोदय एवं उनकी धर्मपत्नी  डॉ. रीटा शर्मा जी ने अपने हाथों से किसान और मजदूर भाइयों के लिए  भोजन की थाली परोसी।  इस अवसर पर रोहतक उपायुक्त महोदय श्री आर एस वर्मा , अतिरिक्त उपायुक्त महोदय श्री  महेंद्र पाल  , मेयर श्री मनमोहन गोयल,  सांसद की धर्मपत्नी डॉ. रीटा  शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष  श्री अजय बंसल  ,श्री सतीश भालोठ चेयरमैन, श्री सतीश नांदल, श्री प्रवीन घुसकानी ,गुलशन परुथी  उप चेयरमैन, बलवान सिंह सुहाग , राजबीर आर्य , अजय राठी , दीपक लोचब व विकास नांदल  इत्यादि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...