Wednesday, 17 June 2020

भारत चीन बॉर्डर पर आपसी हिसंक झड़प में शहीद हुए कमांडेट समेत 20 जवानों के नाम आए सामने, देखिए लिस्ट

भारत चीन बॉर्डर पर आपसी हिसंक झड़प में भारत के कमांडेट समेत 20 जवान शहीद हो गए हैं। इन शहीद जवानों की अब लिस्ट जारी की गई है। वहीं बताया जा रहा है कि इसमें चीन के भी 45 सैनिक हताहत हुए हैं। लद्दाख में दोनों सेनाओं के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।
लद्दाख सीमा पर चीन के साथ भारतीय सैनिकों की हिंसक झड़प में शहादत देने वाले कर्नल संतोष बाबू के साथ 19 और जवान शहीद हुए हैं। इसमें नायब सूबेदार सतनाम सिंह और मनदीप सिंह के साथ बिहार रेजिमेंट के 12, पंजाब रेजिमेंट के तीन, 81 एमपीएससी रेजिमेंट का एक और 81 फील्ड रेजिमेंट का एक जवान शामिल है।
चीन के साथ​ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों के नाम

बिहार रेजिमेंट –
– कर्नल बी संतोष बाबू
– नायब सूबेदार सतनाम सिंह
– नायब सूबेदार मनदीप सिंह
– नायब सूबेदार नंदू राम सोरेन
– नायब सूबेदार दीपक सिंह
– सिपाही कुंदन कुमार
– सिपाही अमन कुमार
– सिपाही चंदन कुमार
– सिपाही गणेश हजदा
– सिपाही गणेश राम
– सिपाही केके ओझा
– सिपाही राजेश ओराव
– सिपाही सीके प्रधान
– सिपाही सुनील कुमार
– ​सिपाही जय किशोर सिंह

81 एमपीएससी रेजिमेंट
– हवलदार सिपाही बिपुल रॉय

पंजाब रेजिमेंट
– सिपाही गुरुतेज सिंह
– सिपाही अंकुश
– सिपाही गुरुविंदर सिंह

81 फील्ड रेजिमेंट
– हवलदार के पलानी

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...