Monday, 1 June 2020

चरखी दादरी के उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा ने सोमवार को घसौला गांव में स्थित हैफेड गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गेहूं व सरसों के भंडारण की पूरी जानकारी ली।

चरखी दादरी के उपायुक्त श्री शिवप्रसाद शर्मा ने हैफेड गोदाम का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरसों और गेहूं का उचित रखरखाव होना चाहिए। इसके लिए अधिकारी साफ-सफाई व कीटनाशकों को छिडक़ाव करवाते रहें। उन्होंने कहा कि हैफेड व हरियाणा वेयरहाऊस मंडियों से अपने खरीदे गए अनाज को जल्दी से जल्दी गोदामों में पहुंचाए। प्रत्येक गोदाम में रखी गई सरसों का रिकार्ड के साथ सही मिलान होना चाहिए। जिस वाहन में सरसों या गेहूं आए, उसका रजिस्टर में पूरा विवरण दर्ज होना चाहिए। यहां सीसीटीवी कैमरे चलते रहने चाहिए। प्रशासन का यही प्रयास है कि गोदामों में अनाज सुरक्षित रहे और उसका मार्केट कमेटी व एजेंसी  से सही मिलान होना चाहिए। इसीलिए सभी खरीद केंद्रों में अब तक हुई अनाज की खरीद व गोदामों में रखे कट्टों की वेरिफिकेशन करवाई जा रही है।
उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा ने कहा है कि दादरी जिला में खरीद प्रक्रिया पारदर्शी रखी गई है। गेटपास व अनाज की हुई खरीद के हिसाब से ही गोदाम में बैग होने चाहिए। इस सत्यापन कार्य में  कहीं कोई कमी पाई गई तो जिम्मेदार कर्मचारी या अधिकारी को स्थिति स्पष्टï करनी होगी। इस अवसर पर हैफेड एजेंसी व खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...