Monday, 1 June 2020

हरियाणा के 600 से अधिक कलकारों को दिया मानदेय : गजेंद्र फौगाट- हरियाणा कला परिषद की करोना काल मे पहल- सभी कलकारों ने किया स्वागत.

 कोरोना काल में प्रदेश के कलाकारों की स्थिति को देखते हुए हरियाणा कला परिषद में उनके मानदेय खातों में जमा करवा दिए हैं। ये मानदेय प्रक्रिया उन सभी कलाकारों की आर्थिक सहायता की प्रकिया में एक प्रयास है जिसका सभी प्रमुख कलाकारों ने स्वागत किया है। इसके लिए सभी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है।
  यह जानकारी देते हुए हरियाणा कला परिषद के रोहतक संभाग निदेशक गजेंद्र फोगाट ने बताया की हरियाणा के वरिष्ठ कलाकार महावीर गुड्डू, हरियाणा लोक कला यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बहमनी, वरिष्ठ कलाकार रामकेश, विख्यात रागनी गायक गुलाब सिंह खाडेवाल, सत्ते फरमानिया, आजाद खांडा खेड़ी, अमित मलिक के अलावा रंगकर्मी रवी मोहन, रजनीश, कलाकार प्रकाश, मलिक रवि दत्त राकेश थुराना, सांगी संजू मंजू, सांगी नरेन, राष्ट्रीय कवि जोगेंद्र मोर, मास्टर महेंद्र, यूसुफ भारद्वाज के अलावा सैंकड़ों कलाकारों ने अपनी शुभकामनाएं व बधाई संदेश भेजे हैं। उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी इसके लिए आभार व्यक्त किया गया है।
        फौगाट ने बताया कि वे सभी  कलाकारों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। कोरोना काल में शुरुआत से ही उन्होंने कलाकारों से दूरभाष से संपर्क करके उनकी समस्याओं बारे फीडबैक लिया था और संबंधित अधिकारियों को इस बारे उचित सूचना दे दी थी। इस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके अलावा इस काल में जिन कलाकारों को राशन, दवाई, सैनिटाइजर या मास्क के अलावा अन्य कोई समस्या आई उसको भी तत्परता से निपटाया गया। भविष्य में भी वह हरियाणा प्रदेश के सभी कलाकारों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कृतसंकल्प हैं। फोगाट ने बताया कि हरियाणा पहला प्रदेश है जिसमें कलाकारों की समस्याओं को तत्परता निपटाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उचित कदम उठाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...