Monday, 1 June 2020

हरियाणा में माॅनसून 28 जून को 8 जुलाई तक पूरे देश में छा जाएगा, मौसम विभाग ने कहा- देश में सामान्य बारिश .

हरियाणा में माॅनसून ने केरल में सोमवार को तय समय,यानी 1 जून को दस्तक दे दी। वहां अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह हरियाणा में 28 जून को दस्तक दे सकता है। पूरे देश में माॅनसून 8 जुलाई तक पहुंच जाएगा। 41% संभावना है कि माॅनसून सामान्य रहेगा। जबकि,इस बात की केवल 5% आशंका है कि माॅनसून सामान्य से कम होगा। विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि माॅनसून (जून से सितंबर) में 102% बारिश होगी। इसमें 4% ज्यादा या कम की गुंजाइश है। यानी कम से कम 96% और अधिकतम 106% तक बारिश की संभावना है। उत्तर-प्रश्चिम भारत में सर्वाधिक 107% बारिश के आसार हैं।
हरियाणा में मॉनसून में 400 मिमी. बारिश संभव हरियाणा के 16.17 लाख किसान परिवारों के लिए खुशखबरी है। आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल के अनुसार, मॉनसून जून के आखिरी सप्ताह तक पहुंच सकता है। माॅनसून सीजन (जून से सितंबर) में प्रदेश में 400 मिमी. बारिश हो सकती है। बारिश से 32 लाख हेक्टेयर में होने वाली खरीफ फसलों को लाभ होगा। 12 लाख हेक्टेयर में होने वाली धान की रोपाई 15 जून से शुरू होगी।

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...