शहर में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से शहरवासियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए श्री नारायणी सेना चैरिटेबल ट्रस्ट और नगर निगम संयुक्त तत्वाधान में शहर की स्क्रीनिंग कर रहा है। पिछले 3 दिन में 50 से ज्यादा केस बढ़ चुके हैं और ट्रस्ट के सदस्य गंभीरता के साथ लोगो को बचाने के लिए हर संभव प्रयास भी कर रहे है किंतु स्क्रीनिंग के दौरान कुछ असामाजिक तत्व स्क्रीनिंग के कार्य में बाधा उत्पन्न करते है इसलिए श्री नारायणी सेना चैरिटेबल ट्रस्ट ने पुलिस प्रशासन से पुलिस बल की सहायता मांगी।
पुलिस प्रशासन ने स्क्रीनिंग के कार्यक्षेत्र से संबंधित थाने से दो पुलिस कर्मी देने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष सोमबीर शर्मा ने कहा कि उन्होने निगम प्रशाशन से ट्रस्ट के सदस्यों की सुरक्षा के लिए पी पी ई किट और एन 95 मास्क के साथ फेस कवर शील्ड की मांग की। सोमबीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने मेयर मनमोहन गोयल से एक एम्बुलेंस या निगम की तरफ से एक वाहन देने की भी बात की ताकि संदिग्ध मिलने पर तुरंत सिविल हॉस्पिटल जाकर सैंपल दिलाया जा सके। इसके साथ मास्क न पहने लोगो पर जुर्माना लगाया जाएगा और पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा इन सब से हमारा उद्देश्य है कि हम सब मिलकर लोगों को कोविड-19 से बचाएं और एकता के साथ कोविड-19 को हराएं।
#ShriNarayaniSenaCharitableTrust #Covid19 #Screening #LockDown
No comments:
Post a Comment