Thursday, 21 May 2020

छोटी EMI से लेकर 2021 से किस्त शुरू करने तक, बिक्री बढ़ाने के लिए कार कंपनियां लाई खास ऑफर

नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से बिक्री में तेज गिरावट देख चुकी कार कंपनियां अब मांग बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर लेकर बाजार में उतर रही हैं। टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने आसान कर्ज योजनाओं का ऐलान किया है जिसकी मदद से ग्राहक बेहद कम EMI पर कार खरीद सकते हैं। कंपनियों की योजना है कि आसान कर्ज देकर कारों की मांग बढ़ाई जाए जिससे उत्पादन में तेजी आएगी। इस योजनाओं के साथ कुछ शर्तें भी जुडी हुई हैं, जिनको पूरा कर ग्राहक कार घर ले जा सकते हैं!
टाटा मोटर्स ने भी कार खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए आसान फाइनेंसिंग की योजनाएं पेश की हैं। इसमें टियागो के लिए आसान किस्त योजना भी दी गई है, जिसमें पहले 6 महीने तक EMI 5000 रुपये प्रति महीना रहेगी (5 साल के लिए 5 लाख के लोन पर), इसके बाद EMI में धीरे धीरे बढ़त की जाएगी। वहीं ऑन रोड कीमत के 100 फीसदी पर कर्ज, लंबी अवधि के कर्ज, कोरोना योद्धाओं (डॉक्टर, नर्स, पुलिस) के लिए खास छूट शामिल हैं।  

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...