Friday, 29 May 2020

हरियाणा के कई इलाकों में भूकंप के झटके, रोहतक रहा केंद्र.

दिल्ली एनसीआर व हरियाणा के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। ये झटके अभी 9 बजकर 8 मिनट पर महसूस किये गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक था। हालांकि कही से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.6 मापी गई है।


गुरुग्राम, रोहतक,महम और कुछ अन्य एरिया में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। गुरुग्राम के सेक्टर 51 में जोर से झटका महसूस क़िया। बचाव के लिए लोग मकान से बाहर निकल आये।

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...