Thursday, 28 May 2020

हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर सील कहने को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अनिल विज ने जारी किया नोटिस.

दिल्ली से सटे हरियाणा के इलाकों में कोरोना के बढते केसों को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने दिल्ली से लगते बॉर्डर को फिर से सील करने की तैयारी कर ली है। गृहमंत्री अनिल विज ने दिल्ली के साथ लगते कच्चे और पक्के रास्तों को सील करने का फैसला लिया है।
हरियाणा में दिल्ली से काफी ज्यादा संख्या में लोग आ रहे हैं। ये हाईवे, कच्चे और पक्के रास्तों से आ रहे हैं। ऐसे में हरियाणा में लगातार केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत और पलवल में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे है।
गृहमंत्री अनिल विज ने गृह सचिव को तुरंत इन इलाकों में रास्तों को सील करने के आदेश दिये हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक जरुरी सेवाओं के लिए लोगों को ही आवाजाही में छूट दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...