कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा उपमंडल में पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर से लाडवा मंडी में सब्जी विक्रेता व आढ़तियों के कोरोना सैंपल लिए थे, जिसमें से पांच लोगों की रिपोर्ट पॉटिजिव आई है।
कुरुक्षेत्र जिला के लाडवा विधानसभा में मिले 5 कारोना पोजिटिव, पॉजिटिव केस मिलने से मचा हड़कंप, प्रशासन इलाके को कंटेन्मेंट जॉन बनाकर सील करने की तैयारी में जुटा. एक केस लाडवा के वार्ड 9 ओर दूसरा केस वार्ड 11, तीसरा केस गांव बकाली, चौथा केस गांव खेड़ी दबदलान ओर पांचवा केस गोरला गांव से मिला है.
कुरुक्षेत्र में अब टोटल एक्टिव केस हुए 11 कुरुक्षेत्र में धीरे धीरे करोना केस का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
लाडला विधानसभा के एसडीएम अनिल यादव ने कहा कि लाडवा में पांच कोरोना पोस्टिव के आए हैं इन सभी जगह के एरिया को सील किया जाएगा और इन सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री भी जांच की जाएगी कि यह लोग किन किन से कहां कहां मिले हैं फिलहाल इन सभी एरिया को सील करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में धीरे धीरे करोना postiv केस बढ़ते जा रहे हैं। आज लाडवा विधानसभा में पांच करोना पोस्टिव केस आये है
No comments:
Post a Comment