कोरोना संकट को देखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से अब एक और फरमान जारी हो गया है। वित्त मंत्रालय ने आदेश देते हुए नई योजनाओं के खर्च पर एक साल तक के लिए रोक लगा दी है। केवल गरीब कल्याण और आत्मनिर्भर भारत के तरत योजनाओं पर ही अब खर्चे किए जाएंगे।
बता दें कि विश्वभर में महामारी कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते हर देश की आर्थिक स्थिती बिगड़ी गई है। भारत सरकार की तरफ से अब देश की आर्थिक स्थित को ठीक करने के लिए लगातार बढ़े फैसले किए जा रहे हैं। कोरोना संकट से निपटने के लिए ही केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि अब एक साल तक नई योजनाओं पर कोई भी खर्चा नहीं किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment