पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पीएम मोदी से राज्य का दौरा करने की अपील की थी. सीएम ममता की अपील को स्वीकारते हुए पीएम मोदी बंगाल के दौरे पर जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे.
- शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
- तूफान प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल का
दौरा करेंगे.
अम्फान के कारण राज्य के दक्षिणी हिस्से में नुकसान का आकलन करने के
लिए पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी और ममता बनर्जी
कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण 24 परगना के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पीएम मोदी से
राज्य का दौरा करने की अपील की थी.सीएम ममता की अपील को स्वीकारते हुए पीएम मोदी
बंगाल के दौरे पर जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे.
ओडिशा का भी दौरा करेंगे पीएम मोदी
अम्फान तूफान ने ओडिशा में भी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि बंगाल के
मुकाबले वहां नुकसान कम हुआ है. प्रधानमंत्री कार्यालय के
ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ओडिशा में हुए नुकसान का भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
No comments:
Post a Comment