Sunday, 1 August 2021

'आपसी बातचीत से सुलझाएंगे सीमा विवाद', अमित शाह की दखल के बाद असम-मिजोरम के CM ने की बात

मिजोरम सरकार के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, सीमा विवाद के समाधान के लिए दोनों सरकारों के बीच नए सिरे से बातचीत शुरू हो गई है." 26 जुलाई को मिजोरम-असम अंतर-राज्यीय सीमा पर संघर्ष में असम के छह पुलिस कर्मियों सहित सात लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने के बाद असम और मिजोरम के बीच तनातनी बरकरार है.

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा  ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा  के साथ टेलीफोन पर चर्चा के बाद कहा कि असम के साथ सीमा विवाद को बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने मिजोरम के लोगों से अपील की है कि स्थिति को किसी भी तरह बिगड़ने न दें.



मिजोरम सरकार के सूत्रों से पता चला है कि सीमा विवाद के समाधान के लिए दोनों सरकारों के बीच नए सिरे से बातचीत शुरू हो गई है." 26 जुलाई को मिजोरम-असम अंतर-राज्यीय सीमा पर संघर्ष में असम के छह पुलिस कर्मियों सहित सात लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने के बाद असम और मिजोरम के बीच तनातनी बरकरार है. 

दोनों राज्यों ने संघर्ष के बाद एक-दूसरे के खिलाफ समन जारी किया और दोनों राज्यों ने ही एक-दूसरे के समन को मानने से इनकार कर दिया. मिजोरम ने इस घटना को लेकर अपनी प्राथमिकी में असम के मुख्यमंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों को नामजद भी किया है. FIR में "हत्या के प्रयास" सहित भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक तटस्थ एजेंसी से मामले की जांच की मांग की थी.

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...