Sunday, 1 August 2021

नियमित करें हनुमान चालीसा का पाठ और पाएं बजरंगबली का आशीर्वाद

दोहा
 

श्रीगुरु चरन सरोज रज निजमनु मुकुरु सुधारि।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि।।
 

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।
बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।



चौपाई :

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।
जय कपीस तिहुं लोक उजागर।।

रामदूत अतुलित बल धामा।
अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।

महाबीर बिक्रम बजरंगी।
कुमति निवार सुमति के संगी।।

कंचन बरन बिराज सुबेसा।
कानन कुंडल कुंचित केसा।।

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै।
कांधे मूंज जनेऊ साजै।

संकर सुवन केसरीनंदन।
तेज प्रताप महा जग बन्दन।।

विद्यावान गुनी अति चातुर।
राम काज करिबे को आतुर।।

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया।
राम लखन सीता मन बसिया।।

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा।
बिकट रूप धरि लंक जरावा।।

भीम रूप धरि असुर संहारे।
रामचंद्र के काज संवारे।।

लाय सजीवन लखन जियाये।
श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।।

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई।
तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई।।

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं।
अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं।।

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा।
नारद सारद सहित अहीसा।।

जम कुबेर दिगपाल जहां ते।
कबि कोबिद कहि सके कहां ते।।

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा।
राम मिलाय राज पद दीन्हा।।

तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना।
लंकेस्वर भए सब जग जाना।।

जुग सहस्र जोजन पर भानू।
लील्यो ताहि मधुर फल जानू।।

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं।
जलधि लांघि गये अचरज नाहीं।।

दुर्गम काज जगत के जेते।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।

राम दुआरे तुम रखवारे।
होत न आज्ञा बिनु पैसारे।।

सब सुख लहै तुम्हारी सरना।
तुम रक्षक काहू को डर ना।।

आपन तेज सम्हारो आपै।
तीनों लोक हांक तें कांपै।।

भूत पिसाच निकट नहिं आवै।
महाबीर जब नाम सुनावै।।

नासै रोग हरै सब पीरा।
जपत निरंतर हनुमत बीरा।।

संकट तें हनुमान छुड़ावै।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।

सब पर राम तपस्वी राजा।
तिन के काज सकल तुम साजा।

और मनोरथ जो कोई लावै।
सोइ अमित जीवन फल पावै।।

चारों जुग परताप तुम्हारा।
है परसिद्ध जगत उजियारा।।

साधु-संत के तुम रखवारे।
असुर निकंदन राम दुलारे।।

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।
अस बर दीन जानकी माता।।

राम रसायन तुम्हरे पासा।
सदा रहो रघुपति के दासा।।

तुम्हरे भजन राम को पावै।
जनम-जनम के दुख बिसरावै।।

अन्तकाल रघुबर पुर जाई।
जहां जन्म हरि-भक्त कहाई।।

और देवता चित्त न धरई।
हनुमत सेइ सर्ब सुख करई।।

संकट कटै मिटै सब पीरा।
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।

जै जै जै हनुमान गोसाईं।
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं।।

जो सत बार पाठ कर कोई।
छूटहि बंदि महा सुख होई।।

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा।
होय सिद्धि साखी गौरीसा।।

तुलसीदास सदा हरि चेरा।
कीजै नाथ हृदय मंह डेरा।।

दोहा :
पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।

 

ATM से पैसा निकालना आज से महंगा, छुट्टी के दिन भी आएगी सैलरी-पेंशन, जानें 1 अगस्त से क्या-क्या बदलेगा

अगस्त महीने से साप्ताहिक अवकाश या सरकारी छुट्टियों के दिन वेतन या पेंशन न आने का झंझट नहीं रहेगा. यानी अगर 30, 31 तारीख को अगर शनिवार-रविवार या फिर कोई घोषित अवकाश पड़ता है तो भी सैलरी, पेंशन खाते में आएगी.  लेकिन एटीएम से धन निकासी (Cash Withdrawal) पर ग्राहकों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. जानिए 1 अगस्त यानी आज से किन नियमों ) में बदलाव आ रहा है, जिसका आप पर असर पड़ेगा. आईसीआईसीआई बैंक ने भी बैंकिंग शुल्कों में बढ़ोतरी कर दी है.


रिजर्व बैंक ने पिछले माह ऐलान किया था कि नेशमल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) की सेवाएं हफ्ते में हर दिन उपलब्ध रहेंगी. NACH एक पेमेंट सिस्टम है, जिसका संचालन नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया करता है. यह लाभांश, ब्याज, सैलरी और पेंशन ट्रांसफर का कामकाज देखती है. .यह गैस, बिजली, टेलीफोन, पानी जैसे बिलों के पेमेंट का कलेक्शन भी करती है. साथ ही लोन ईएमआई #Loan #EMI , म्यूचुअल फंड और बीमा प्रीमियम की किस्तों को इकट्ठा करने का काम भी करती है. 


ATM से धन निकासी महंगी होगी
1 अगस्त से एटीएम से धन निकासी महंगी हो जाएगी, क्योंकि एटीएम के जरिये एक बैंक से दूसरे बैंक के बीच वित्तीय लेनदेन पर लगने वाली इंटरचेंज फीस को आरबीआई ने 15 से बढ़ाकर 17 रुपये दिया है. आरबीआई ने यह फैसला जून में लिया था जो 1 अगस्त से लागू हो जाएगा. गैर वित्तीय लेनदेन के लिए भी फीस बढ़ाकर 5 से 6 रुपये कर दी गई है. इंटरचेंज फीस किसी बैंक खाताधारक द्वारा उसे मिले एटीएम कार्ड  दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते वक्त लगती है.  

पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाएं भी महंगी
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक  ने भी उसकी डोरस्टेप डिलिवरी सेवाओं  का इस्तेमाल करने वालों के लिए शुल्क बढ़ा दिया है. पोस्ट पेमेंट्स बैंक अब हर बार इन सेवाओं के लिए 20 रुपये फीस (जीएसटी अतिरिक्त) लेगा. हालांकि डोरस्टेप सर्विस के लिए जब पोस्ट पेमेंट्स बैंक का कर्मी घर आएगा तो उपभोक्ता कई बार लेनदेन कर सकता है, लेकिन चार्ज एक बार का ही लगेगा.लेकिन एक जगह पर ही अगर कई उपभोक्ता अलग-अलग उसकी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो चार्ज अलग ही लगेगा.

ICICI बैंक ने ATM लेनदेन शुल्क बढ़ाया
आईसीआईसीआई बैंक ने भी घरेलू बचत खाताधारकों के लिए एटीएम लेनदेन का शुल्क और चेक बुक चार्ज  1 अगस्त से बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. बैंक डिपॉजिट और निकासी दोनों के लिए ही शुल्क में बदलाव किया गया है. अब सिर्फ चार बार ही मुफ्त लेनदेन एटीएम से हो सकेगा. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, चार बार से ज्यादा नकद निकासी पर 150 रुपये का भारी भरकम शुल्क लगाया जाएगा. 

एसबीआई ने पहले ही बढ़ाया शुल्क
स्टेट बैंक  ऑफ़ इंडिया  ने 1 जुलाई से ही एटीएम से मुफ्त नकद निकासी की संख्या सीमित कर दी है. एसबीआई ने हर माह चार बार से ज्यादा एटीएम  या बैंक शाखा से नकद निकासी  पर शुल्क लगा दिया है. बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट के खाताधारकों को 1 जुलाई से चार बार से ज्यादा एटीएम या शाखा से नकद निकासी पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. देश में करीब एक तिहाई बैंकिंग बचत खाताधारक एसबीआई के ही हैं. इन एसबीआई खाताधारकों को एक साल में चेकबुक  की 10 से ज्यादी लीव के इस्तेमाल पर भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
 

 

'आपसी बातचीत से सुलझाएंगे सीमा विवाद', अमित शाह की दखल के बाद असम-मिजोरम के CM ने की बात

मिजोरम सरकार के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, सीमा विवाद के समाधान के लिए दोनों सरकारों के बीच नए सिरे से बातचीत शुरू हो गई है." 26 जुलाई को मिजोरम-असम अंतर-राज्यीय सीमा पर संघर्ष में असम के छह पुलिस कर्मियों सहित सात लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने के बाद असम और मिजोरम के बीच तनातनी बरकरार है.

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा  ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा  के साथ टेलीफोन पर चर्चा के बाद कहा कि असम के साथ सीमा विवाद को बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने मिजोरम के लोगों से अपील की है कि स्थिति को किसी भी तरह बिगड़ने न दें.



मिजोरम सरकार के सूत्रों से पता चला है कि सीमा विवाद के समाधान के लिए दोनों सरकारों के बीच नए सिरे से बातचीत शुरू हो गई है." 26 जुलाई को मिजोरम-असम अंतर-राज्यीय सीमा पर संघर्ष में असम के छह पुलिस कर्मियों सहित सात लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने के बाद असम और मिजोरम के बीच तनातनी बरकरार है. 

दोनों राज्यों ने संघर्ष के बाद एक-दूसरे के खिलाफ समन जारी किया और दोनों राज्यों ने ही एक-दूसरे के समन को मानने से इनकार कर दिया. मिजोरम ने इस घटना को लेकर अपनी प्राथमिकी में असम के मुख्यमंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों को नामजद भी किया है. FIR में "हत्या के प्रयास" सहित भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक तटस्थ एजेंसी से मामले की जांच की मांग की थी.

अब किसकी मजाल जो हैक कर लें आपका Gmail, जानें क्या आया ये नया कमाल का फीचर

Gmail अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर लाने वाला है. इस फीचर का इस्तेमाल करने पर आपका अकाउंट हैक नहीं होगा. Gmail का यह फीचर जल्द ही शुरू हो जाएगा. इससे आपका जीमेल पहले की तुलना में सुपर सिक्योर हो जाएगा. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में.

ये हैं फीचर
Gmail में ब्रांड लोगो एक सुरक्षा सर्विस है. Google के अनुसार, इस फीचर में ब्रांड इंडिकेटर फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन (BIMI) नामक एक पैरामीटर का इस्तेमाल  किया गया है जो Email को और ज्यादा सुरक्षित रखने में मदद करेगा.


 ये होगा फायदा
BIMI के स्पेसिफिकेशन फास्टमेल, Google, Mailchimp, Proofpoint,  Validity, Valimail और Verizon Media द्वारा समर्थित है. Gmail पर एक ईमेल के जरिए प्राप्त करने वाले के इनबॉक्स में एक अलग तौर पर नजर आता है. इसके जरिए कंपनियों को अपने न्यूजलेटर्स को सर्टिफाइड करने और ईमेल पेशकश समेत काफी कुछ करने में मदद करता है. इसके जरिए स्पैम और फिशिंग आदि को खत्म किया जा सकता है. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि एक बार जब ये  Email हमारे सभी पैमानों को पास कर लेते हैं, तो Gmail यूआईएम में मौजूदा स्लॉट में Logo दिखना शुरू हो जाएगा.


 Two Step Verification से भी होगा सिक्योर
दुनियाभर में पर्सनल ईमेल को तौर पर जीमेल का खूब इस्तेमाल होता है.  जीमेल अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए 2एसवी की इस्तेमाल आपको भी करना चाहिए. 2एसवी फीचर की खासियत है कि कोई आपका पासवर्ड जानकर भी आपके ईमेल को ओपन नहीं कर पाएगा, क्योंकि अकाउंट को ओपन करने के लिए पासवर्ड के साथ वेरिफिकेशन कोड की जरूरत पड़ती है, जो आपके मोबाइल पर आता है. जब तक वेरिफिकेशन कोड दर्ज नहीं करेंगे, अकाउंट ओपन नहीं होगा.

 

GST Collections 2021: जीएसटी कलेक्शन में 33% की भारी उछाल, सरकारी खजाने में आए 1.16 लाख करोड़ रुपये

GST कलेक्शन के तहत जुलाई महीने ने बंपर रकम वसूली गई. इस महीने में सरकारी खजाने में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से 1 लाख 16 हजार 393 करोड़ आए हैं. आपको बता दें कि  2020 के मुकाबले इसमें 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जुलाई 2020 में जीएसटी कलेक्शन 87,422 करोड़ था. इसमें CGST 16,147 करोड़, SGST 21,418 करोड़ और IGST 42,592 करोड़ था.

2021 में बंपर जीएसटी कलेक्शन

गौरतलब है कि जुलाई 2020 में GST कलेक्शन 87,422 करोड़ था. लेकिन 33% बढ़ोतरी के साथ 2021 के जीएसटी कलेक्शन में स्टेट जीएसटी (SGST) 28541 करोड़, सेंट्रल जीएसटी (CGST) 22197 करोड़ और IGST 57864 करोड़ है. आपको बता दें कि IGST में 27,900 करोड़ इंपोर्ट से आए हैं. जबकि सेस से 7,790 करोड़ आए जिसमें 815 करोड़ इंपोर्टेड गुड्स पर लगने वाले सेस से आए हैं. जीएसटी का यह कलेक्शन 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच GSTR-3B फाइलिंग के जरिए हुआ है. इसके अलावा इस दौरान इंपोर्टेड गुड्स पर वसूले गए IGST और सेस को भी इसमें शामिल किया गया है.

 जून में फिसल गया था आंकड़ा 

गौरतलब है कि लगातार आठ महीने तक GST ollection एक लाख करोड़ के पार के साथ जून के महीने में 92,849 करोड़ के साथ ही यह एक लाख करोड़ के नीचे आ गया था. इसमें CGST से 16,424 करोड़, SGST से 20,397 करोड़ और IGST से 49,079 करोड़ आए थे.


 

कोरोना संक्रमण थी गिरावट की वजह 

दरअसल, जून में जीएसटी कलेक्शन में गिरावट आई थी क्योंकि अप्रैल-मई में देश कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में था. इसके कारण लोकल स्तर पर लगभग पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था. जुलाई में कोरोना से राहत मिलते ही जीएसटी कलेक्शन भी बढ़ा है. इससे साफ पता चलता है कि इकोनॉमी में फिर से गति आई है.

UNSC की बैठक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय PM बनेंगे Narendra Modi: सैयद अकबरुद्दीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वे ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे. यूनाइटेड नेशन में भारत के पूर्व राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि बीते 75 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. भारत आज (रविवार को) UNSC का अध्यक्ष बन गया है.


 

UNSC की अध्यक्षता करना गर्व की बात

सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल की अध्यक्षता करना भारतीय राजनीतिक नेतृत्व की फ्रंट से लीड करने की भावना को दिखाता है. भारत समुद्री सुरक्षा, शांति बनाए रखने और काउंटर टेररिज्म के मुद्दे पर काम करेगा.

UNSC की मीटिंग में विदेश मंत्री भी होंगे शामिल !

फ्रांस के पास थी UNSC की अध्यक्षता

जान लें कि इससे पहले साल 1992 में भारत के प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने भारत की ओर से UNSC की मीटिंग में भाग लिया था. यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल की अध्यक्षता भारत को आज (रविवार को) मिली है. इससे पहले काउंसिल का अध्यक्ष फ्रांस था.

 

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...