Sunday, 27 June 2021

रोहतक के डी सी श्री मनोज कुमार ने लोगो को कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से सतर्कता बरतने को कहा ।

आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है डेल्टा प्लस वैरिएंट :- डीसी कैप्टन मनोज कुमार
- कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपना कर दरवाजे को रखें बंद
- दूसरी लहर से ज्यादा तेज होगी डेल्टा प्लस की रफ्तार
- लक्षण नजर आने पर तुरंत चिकित्सक से ले परामर्श 
- उन्हें कुछ नहीं होगा, इस भ्रम में न रहे लोग
- प्रशासन नहीं चाहता, नागरिकों को थोड़ा सा भी हो नुकसान 
- तीसरी लहर की आशंका को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार
- वांछित सुविधाओं को किया जा रहा है अपग्रेड
- उपमंडल स्तर पर होंगे ऑक्सीजन के प्लांट
- 30 बैड वाले निजी अस्पताल भी स्थापित करें ऑक्सीजन प्लांट
- बेपरवाह न बने लोग, प्रशासन की सख्ती का न करें इंतजार
- अनलॉक का मतलब बेपरवाही नहीं
रोहतक, 26 जून : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कोविड को लेकर लोगों को पुन: सतर्क करते हुए कहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। इसलिए एक भी नागरिक बेपरवाह न बने और कोविड उचित व्यवहार की अनुपालना को सुनिश्चित करें। जिला वासियों को दिए संदेश में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार डेल्टा प्लस वैरिएंट की रफ्तार दूसरी लहर के डेल्टा से 3 गुना ज्यादा तेज है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में दूसरी लहर से भी ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। 
लोगों से आग्रह करते हुए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि वे मास्क अवश्य लगाएं। अगर एक भी व्यक्ति उनके साथ है तो डबल मास्किंग करें। बार-बार अपने हाथों को धोएं। सामाजिक दूरी की अनुपालन सुनिश्चित करें। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि लक्षण नजर आने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। अस्पताल जाने को आखिरी विकल्प के रूप में अपनाएं। लक्षण नजर आते ही स्वयं को आइसोलेट करें। हर प्रकार की सावधानी बरतें। चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार दवाइयों का सेवन करें।
कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान जिन लोगों ने लक्षण दिखाई देते ही तुरंत दवाइयों का सेवन आरंभ कर दिया था, उन्हें नुकसान बहुत कम हुआ है। डेल्टा प्लस के दरवाजे पर दस्तक देने की बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि यह वैरिएंट लगभग एक दर्जन देशों में फैल चुका है। भारत में भी कई राज्यों में इसके मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि भले ही डेल्टा प्लस वैरिएंट ने आपके दरवाजे पर दस्तक दे दी है। लेकिन इसकी एंट्री तभी संभव हो पाएगी, जब आप दरवाजा खोलेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाकर ही दरवाजे को बंद रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना का यह वायरस बार-बार अपना रूप बदल रहा है। ताकतवर देश इसके सामने बेबस हो चुके हैं। 
उपायुक्त ने कहा कि लोग इस गलतफहमी में न रहे कि उन्हें कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस वायरस से डरना होगा और कोविड-19 उचित व्यवहार की अनुपालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह कतई नहीं चाहता कि नागरिकों को थोड़ा सा भी नुकसान पहुंचे और यह तभी संभव हो पाएगा जब लोग कोविड-19 के उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, जिन सुविधाओं को अपग्रेड किए जाने की जरूरत है उन्हें अपग्रेड किया जा रहा है। 
कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि सामान्य अस्पताल में 50 बेड का आईसीयू वार्ड लगभग फाइनल है। इसी प्रकार से बच्चों के लिए 25 बेड का आईसीयू वार्ड स्थापित करने की कवायद आरंभ है। उन्होंने कहा कि पीजीआई में भी बच्चों के वार्ड का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि पीजीआई में तीन ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। इनमें से एक प्लांट 30 जून को चालू हो जाएगा जबकि एक अन्य प्लांट टेस्ट रन ट्रायल पर है। कलानौर अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि उपमंडल स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएं। उन्होंने कहा कि 3 निजी अस्पतालों के भी अपने ऑक्सीजन प्लांट है। उन्होंने उन 30 बेड वाले निजी अस्पतालों के संचालकों से भी आग्रह किया है कि वह भी अपने यहां ऑक्सीजन प्लांट अवश्य लगवाएं।
कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि बाजारों में, मंडियों में फिर से बेपरवाही दिखने आरंभ हो गई है जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात का इंतजार नहीं करना चाहिए कि जिला प्रशासन सख्ती करें। अच्छा यही होगा कि वह स्वयं पर बंदिशे लगाएं। उन्होंने कहा कि अनलॉक का मतलब बेपरवाही नहीं माना जाना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि अनलॉक सरकार ने इसलिए किया है ताकि आर्थिक गतिविधियां चालू रह सके। कप्तान मनोज कुमार ने एक बार फिर नागरिकों से अपील की कि वे अपने लिए अपने परिवार, समाज व देश के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन अवश्य करें।

2 comments:

  1. Replies
    1. exactly everyone should take precautions, take vaccination as well as follow guidelines of government.

      Delete

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...