Thursday, 23 July 2020

घर में लगा है एक बल्ब और पंखा, बिल आ गया 7 लाख 63 हजार.

कोसली में सरकार कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा बीपीएली के मजदूर परिवार को भुगतना पड़ रहा है। यहां इस गरीब परिवार के बिजली का बिल हजार दो हजार नहीं, बल्कि 7 लाख 63 हजार रुपये भेजा है है।
अब बिल तो 7 लाख रुपये का आ गया, लेकिन देखिये चौंका देने वाली बात तो ये है कि यहां इस गीरब परिवार के घर में केवल एक बल्ब और एक पंखा ही लगा हुआ है। कोसली निवासी राजाराम ने बताया कि वह बी पी एल परिवार से सम्बन्ध रखता है और मजदूरी का काम करता है।
यह लगातार अपने बिजली बिल का भुगतान बिना किसी देरी के कर देता है बावजूद इसके इसका बिल विभाग ने 7 लाख 63 हजार का थमा दिया जिसे लेकर यह काफी परेशान है। सम्बंधित विभाग कोई सुनवाई नहीं करता, आख़िर कैसे अदा होगा यह भारीभरकम बिल समझ से परे है।

इसी प्रकार एक अन्य मजदूर उपभोक्ता का बिल 37 हजार दिया गया और इसके घर मे भी एक पंखा ऒर एक बल्ब ही है। दोनो की व्यथा सुनने के बाद जब हमारे संवाददाता ने विभाग के एस डी ओ से बात की तो उन्हें विभाग की गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग मशीन से ली जाती है जो उसी रीडिंग के अनुसार बिल बनता है, फिर भी यह दोनों मीटर लैब में भेजे जायेंगे उसके बाद ही नया बिल बनाकर बिल अमाउंट तय किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...