रोहतक में लॉकडाउन की अवधि के बिजली व पानी बिल माफी की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्रोई की मांग को लेकर आज कुछ कार्यकत्र्ता कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव योगेन्द्र नाथ मल्होत्रा के नेतृत्व में उपायुक्त के नाम लघु सचिवालय में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि लंबे लॉकडाउन से लोगों को भारी आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है।
हरियाणा में लंबे लॉकडाउन ने लोगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। व्यापारी, छोटे व्यापारी, दुकानदार, किसान से लेकर आम जनमानस लॉकडाउन में घरों में कैद होकर रह गया, जिसकी वजह से काम, धंधे, व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया। बड़ी संख्या में हरियाणा के लोग बेरोजगार हुए हैं। उद्योग, धंधों के चौपट होने तथा दुकानें बंद रहने के कारण लाखों की संख्या में हरियाणा के शहरी मध्यम वर्ग को भी लॉकडाउन से भारी आर्थिक हानि झेलनी पड़ी है और उनके लिए जीवन यापन करना बड़ा ही दुष्कर हो गया है। केन्द्र सरकार की ओर से बिजली कंपनियों को राहत के लिए 80 हजार करोड़ रूपए का पैकेज देने की घोषणा की गई परन्तु आम उपभोक्ताओं को इसमें कुछ नहीं मिला।
हरियाणा के किसान, मजदूर, दुकानदार सहित आम जनमानस की प्रमुख मांग को देखते हुए केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधयक कुलदीप बिश्रोई ने यह मांग प्रदेश सरकार से की है कि लॉकडाउन अवधि के दौरान के बिजली व पानी के बिल माफ किए जायें। यह तर्कसंगत भी है क्योंकि हरियाणा कृषि उत्पादन में जहां देश का नेतृत्व करता है, वहीं इंडस्ट्री के मामले में भी (जैसा कि पिछले 5 वर्षों से भाजपा सरकार ने दावे किए हैं) अग्रणी भूमिका रखता है। ऐसे में यहां के निवासियों को लॉकडाउन अवधि के बिजली, पानी के बिल माफी की रियायत मिलनी चाहिए जिसमें किसान, छोटे दुकानदार, छोटे उद्योग कर्मी एवं आम जनमानस शामिल है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पंकज भट्टी, राकेश रोहिल्ला, धर्मबीर, संदीप आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment