Friday, 9 April 2021

हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 20 अप्रैल से हैं परीक्षाएं !

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/ स्वयंपाठी वार्षिक परीक्षा अप्रैल-2021 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज दोपहर बाद से लाईव कर दिए गए हैं !


प्रदेशभर में 2,544 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6,67,234 परीक्षार्थी उक्त परीक्षाओं में प्रविष्ठ होंगे। ज्ञात रहे कि यह परीक्षाएं 20 अप्रैल से आरम्भ हो रही हैं। परीक्षा का समय सुबह 11:30 बजे से 2:00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करेंगे ।


 

 

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा अप्रैल-2021 हेतु प्रवेश-पत्र सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय(फ्रैश/रि-अपीयर/सी.टी.पी.), कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिए गए लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फ्रैश श्रेणी के परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सूचित गया है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थियों को अपने साथ पारदर्शी हैंड सैनेटाइजर एवं स्वयं के पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा।

 


जन नायक जनता पार्टी के संगठन में विस्तार, हलका स्तर पर 43 पदाधिकारियों को किया नियुक्त, देंखे पूरी लिस्ट !

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। पार्टी ने हलका स्तर पर 43 पदाधिकारियों को नियुक्त करते हुए 9 जिलों में 36 हलका प्रधान, 5 ब्लॉक प्रधान और दो जोन प्रधान बनाए हैं।

 

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद इन नई नियुक्तियों की सूची जारी की !

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि भिवानी जिले के भिवानी हलके में उमेद सिंह गौरीपुर ग्रामीण हलका प्रधान और मामन प्रजापति शहरी हलका प्रधान होंगे। उन्होंने बताया कि बवानी खेड़ा में जगदीश धनाना व तोशाम में रविंद्र पटोदी हलका अध्यक्ष बनाए गए हैं।


इनके अलावा पार्टी ने लोहारू हलके में तीन ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए है। इनमें सिवानी में सुरेश गुढ़ा शर्मा, बहल में राजकुमार ओबरा श्योराण और लोहारू में मनोज कुंडल बेडवाल को ब्लॉक प्रधान बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि दादरी जिले में पार्टी ने बाढड़ा हलके में पूर्व सरपंच राजेश सांगवान झोझू और दादरी हलके में राजेश फोगाट समसपुर को हलका प्रधान नियुक्त किया है।

 

गुरुग्राम जिले के गुरुग्राम हलके में एडवोकेट रत्न शर्मापटौदी में पार्षद भारत नंबरदार जाटोली को हलकाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इनके अलावा अन्य हलकों में कई ब्लॉक व जोन प्रधान बनाए गए है। इनमें सोहना ब्लॉक में शैलेश खटाना व तावडू ब्लॉक में अक्तर अली ब्लॉक प्रधान होंगे। वहीं बादशाहपुर में वेस्ट जोन की कमान नरेंद्र दहिया और ईस्ट जोन की नरेश कुमार यादव को सौंपते हुए प्रधान बनाया गया है।

झज्जर जिले में झज्जर हलके के कंवर भान खेड़ी आसरा शहरी हलका प्रधान व भूपेंद्र ग्रामीण हलका प्रधान होंगे। वहीं बहादुरगढ़ हलके में संजय दलाल, बादली में अजय गुलिया जाहगीरपुर और बेरी में मास्टर राजीव दलाल छारा को हलकाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी हलके में हजारी लाल लम्बोर, नारनौल में सुरेंद्र सिंह यादव पटीकरा, अटेली में नरेंद्र बेदू राता और महेंद्रगढ़ में संजीव तंवर को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।

नूंह जिला में नूंह हलके में आस मोहम्मद सालाहेड़ी, पुन्हाना में इकबाल जैलदार और फिरोजपुर झिरका में समसुद्दीन सहाबपुर खेड़ला को हलका अध्यक्ष नियुक्त किया है।

पानीपत जिला में पानीपत ग्रामीण हलके में पूर्व एमसी मदन लाल मजोक शहरी हलका प्रधान और धर्मबीर राठी ग्रामीण हलका प्रधान होंगे। वहीं समालखा में सुभाष शर्मा करहंस, इसराना में सुरेंद्र धौला और पानीपत शहरी में सोहन लाल बठला को हलकाध्यक्ष बनाया गया है।

रेवाड़ी हलके में मलखान सिंह मलपुरा ग्रामीण हलका प्रधान और टेकचंद शहरी हलका प्रधान की कमान संभालेंगे। वहीं बावल हलके में राजबीर सिंह तिहारा व कोसली में विजय भूरथला हलकाध्यक्ष होंगे।

सोनीपत जिले में सोनीपत हलके के संदीप गहलावत ग्रामीण हलका प्रधान व अमित बिंदल शहरी हलका प्रधान होंगे। वहीं राई हलके में ओमप्रकाश रसोई, बरोदा में सुरेंद्र खासा उर्फ शीलु, गोहाना में नरेंद्र गहलावत, खरखौदा में दवेंद्र दहिया और गन्नौर में अनिल त्यागी को हलका अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि बाकी हलकों के प्रधान व अन्य पदों की नियुक्तियां भी जल्द ही घोषित की जाएगी।

 

सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा : हरियाणा में पहली से 8वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद !

 हरियाणा में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। मुख्यमंत्री ने आज गुरुग्राम में कहा कि कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर प्राइमरी और मिडल स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का विचार किया है। इससे आगे जरुरत होगी तो देखेंगे।

 


अपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम के दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की है। वहीं कई प्रोजेक्ट्स को भी हरी झंडी दी है।


 

 मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की है वहीं पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का ऐलान किया है। बता दें कि कोरोना का संक्रमण स्कूलों में भी बढ़ने लगा था। जिस कारण सरकार ने यह फैसला लिया  है।

पापमोचिनी एकादशी की यहां पढ़ें पावन व्रत कथा, च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी और अप्सरा से जुड़ी है कहानी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, च...